मऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जज ने दी बहू को अनुमति तो खफा हुए ससुराली, कोर्ट गेट पर देने लगे सजा!

Google Oneindia News

Mau news, मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के दिवानी कचहरी न्यायलय परिसर के बाहर महिलाओं का हंगामा देखने को मिला। मामला जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के लाडनपुर गांव का है। गांव की रहने वाली लालमती देवी ने अपने पति, सास व ससुर पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मऊ दिवानी कचहरी न्यायलय में परिवाद दाखिल कर दिया। मामले में कोर्ट में तारिख थी जिसकी पैरवी के लिए महिला के पति, सास, ससुर, ननद भी बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद ही महिला के ससुराल वालों ने कोर्ट गेट के बाहर हंगामा करते हुए महिला के बालों को पकडते हुए पिटाई करने लगी जिसको देखते ही अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने का काम किया।

A woman beaten by in laws on court gate in Mau

दरअलस पूरा मामला दहेज को लेकर है। मधुवन थाना क्षेत्र के लाडनपुर गांव की रहने वाली लालमती देवी का पति दिल्ली में एक कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। महिला की शादी के कई वर्ष गुजर गये। इस महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसके माता-पिता से दहेज की मांग करते थे और उसको प्रत्ताड़ित करने का काम करते थे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला मायके चली आयी और कोर्ट में मुकदमा कर दिया। हालांकि कोर्ट से मुकदमे का हल नहीं देखते हुए महिला ने कोर्ट से अपील की कि मुकदमे का फैसला नहीं आ रहा तो वह कब तक अपने मायके में रहेगी, लिहाजा कोर्ट उसको उसके पति के साथ रहने की अनुमति दे।

A woman beaten by in laws on court gate in Mau

महिला की अपील को सुनते हुए कोर्ट ने महिला को मौखिक तौर पर पति के साथ की इजाजत दे दी। महिला को उसके पति के रहने की अनुमति मिल गयी। महिला अपने पति के साथ घर जाने लगी तो उसके सास-ससुर को यह बात नागवार गुजरी और उन लोगों ने महिला को कोर्ट गेट के बाहर पहुंचते ही पिटाई कर दी। महिला के वकील ने कहा कि कोर्ट ने पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए मौखिक तौर पर आदेश दे दिया था। लेकिन जब महिला अपने पति के साथ जाने लगी तो उसके सास-ससुर मारने-पीटने लगे। इस पूरे प्रकरण में कोर्ट में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मुकदमा चल रहा है।

ये भी पढ़ें-बेटियों को बचाने के लिए किन्नरों ने की अनोखी पहल, समाज को दिखाया आईना

Comments
English summary
A woman beaten by in laws on court gate in Mau
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X