मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ठेके के पास मिली थी हाथरस पहलवान कुंवरपाल सिंह की लाश, प्रेमिका ने बताया- शक्तिवर्द्धक दवा का लिया ओवरडोज

Google Oneindia News

मथुरा। खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से है। यहां हाथरस जिले के पहलवान कुंवरपाल सिंह का 31 अक्टूबर की सुबह शव मिला था। पुलिस ने अब पहलवान कुंवरपाल सिंह की मौत से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने बताया कि पहलवान की मौत अधिक मात्रा में शक्तिवर्धक दवा लेने की वजह से हुई थी। यह जानकारी एसपी (शहर) उदय शंकर सिंह ने विसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद दी है।

Police arrested woman, friend of dead wrestler Kunwar Pal Singh

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि करीब चार दशक पूर्व एशियाई चैंपियनशिप के कुश्ती मुकाबलों में रजत पदक प्राप्त करने वाले हाथरस के पहलवान कुंवरपाल सिंह 30 अक्टूबर को अपने बेटे के साथ ससुराल राया के नुनेरा गांव गए थे। पहलवान का बेटा उसी दिन हाथरस लौट गया था, लेकिन कुंवरपाल सिंह वापस नहीं गए। वो वृंदावन की घोड़ा वाली बगीची में रात में रुकने के लिए चले गए थे, क्योंकि अगली सुबह उन्हें बरसाना क्षेत्र के रहेड़ा गांव में रहने वाले अपने गुरु भाई महावीर से मिलने जाना था।

पुलिस की मानें तो कुंवरपाल सिंह वहां नहीं पहुंचे और उससे पूर्व ही उनका शव थाना गोविंद नगर क्षेत्र के बाईपास लिंक रोड पर शराब के ठेके के सामने पड़ा मिला था। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जांच में पता चला कि कुंवरपाल के वृन्दावन की घोड़ा वाली बगीची में रहने वाली एक महिला के साथ 20 वर्ष से प्रेम संबंध थे। दरअसल, वह उस दिन उसी महिला से मिलने वृन्दावन आए थे। उस महिला से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उस रात कुंवरपाल ने कोई शक्तिवर्धक दवा खाई थी, जिसकी मात्रा अधिक हो गई।

पुलिस ने महिला मित्र को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि रात में जब कुंवरपाल की हालत बिगड़ी, तब बगीची में ही रहने वाले एक बाबा के साथ उन्हें लेकर वृन्दावन के सरकारी अस्पताल पहुंची थी। जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने कुंवरपाल को मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि महिला ने वृन्दावन लौटने से पूर्व कुंवरपाल का शव मसानी क्षेत्र में शराब के ठेके के सामने फेंक दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार की मुहिम 'मिशन शक्ति' का यूपी में दिखा असर, ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगी आर्थिक आजादीये भी पढ़ें:- योगी सरकार की मुहिम 'मिशन शक्ति' का यूपी में दिखा असर, ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगी आर्थिक आजादी

Comments
English summary
Police arrested woman, friend of dead wrestler Kunwar Pal Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X