मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी के बाद मथुरा आए दिग्विजय बोले- गाय और ॐ सुनके किसी के कान खड़े नहीं होते, मुसलमानों के भी नहीं

Google Oneindia News

मथुरा। दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को मथुरा आए। यहां उन्होंने भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना पर बयान दिया। उसके बाद भाजपा नेताओं पर भी टिप्पणियां कीं। दिग्विजय ने प्रधानमंत्री मोदी के दो दिन पहले दिए गए बयान पर पलटवार किया। मोदी ने कहा था कि, ॐ और गाय सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। जैसे ही वे इन्हें सुनते हैं तो उनको करंट लग जाता है। इस पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा, ''किसी के कान खड़े नहीं होते। ना हिंदू के होते हैं और ना मुसलमानों के। आप अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।''

Digvijay Singh in mathura: says- anyone havent problem with Om And Cow

''गाय के लिए हमारी सरकार ने बहुत किया, भाजपा क्या करेगी?'
दिग्विजय ने आगे कहा कि सबसे पहले मैंने मध्य प्रदेश 1993-94 में गौ सेवा आयोग का गठन किया था। गौशालाओं को अनुदान देना प्रारंभ किया था, फिर भाजपा की सरकार आई तो उसने गौ सेवा आयोग को भंग कर दिया। मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार ने 1000 गौशाला खोलने का निर्णय लिया है। उनके कार्य की सराहना करें। आवारा पशुओं पर सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए, हादसों मेंं बेजुवानों की भी जान चली जाती है। यह काम केंद्र सरकार को करना चाहिए कि आवारा गायों के लिए एक योजना बनाएं। भाषण देना बंद करें। उनके लिए राज्य सरकारों को अनुदान दें। अगर मोदी जी वास्तव में गौ सेवक हैं तो!''

'भाजपा गौमांस बेचने वालों से चंदा लेती है'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मथुरा में कहा, ''मैं आपको बता देना चाहता हूं कि भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है। जिसे बीफ एक्सपोर्टर चंदा देते हैं। इलेक्शन कमीशन को अपने रिटर्न पत्र में भाजपा ने यह लिख कर दिया था। आप जिसे रोकने की बात करते हो, आपकी सरकार में सबसे ज्यादा उसी में वृद्धि हुई है। जितने वादे आपने किए थे, सब जुमले साबित हुए हैं। धारा-370 हटाने से आजादी आएगी, ये सबसे बड़ा झूठ है।''

'मोदी-शाह ने अटल को किनारे कर दिया है'
''हालात बिगड़ते जा रहे हैं और ये लोग झूठी तस्वीर देश के सामने रख रहे हैं। कश्मीर का संवेदनशील मामला है। अटल जी ने 3 शब्दों में कश्मीर का हाल बताया था। प्रजातंत्र, कश्मीर के लोगों की भावना और तीसरा इंसानियत। मगर, अमित शाह और मोदी जी ने इन तीनों बातों को किनारे कर निर्णय लिया है।''

पढ़ें: ₹3 हजार खर्च कर 2 घंटे में पहुंच जाएंगे अहमदाबाद से मुंबई, डायरेक्टर ने बताया कब चलेगी पहली बुलेट ट्रेनपढ़ें: ₹3 हजार खर्च कर 2 घंटे में पहुंच जाएंगे अहमदाबाद से मुंबई, डायरेक्टर ने बताया कब चलेगी पहली बुलेट ट्रेन

Comments
English summary
Digvijay Singh in mathura: says- anyone haven't problem with Om And Cow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X