मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जावेद हबीब समेत तीन सैलूनों में प्रशासन का छापा, 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Google Oneindia News

मथुरा। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 4658 नए केस सामने आए है। तो 63 लोगों की कोरोना के संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, मथुरा जिला में तीन सैलूनों में छापेमारी के दौरान नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि पर लगाम लाने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी करने का फैसला किया गया है।

9 people found coronavirus positive in mathura in three salon including Jawed Habib

उन्होंने बताया कि पहले ही दिन हेयर कटिंग सैलूनों व ब्यूटी पॉर्लरों पर ध्यान केंद्रित किया गया और जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून श्रृंखला की स्थानीय फ्रेंचाइजी सहित तीन सैलूनों में रैपिड एंटीजन जांच में नौ व्यक्ति संक्रमित पाए गए। ऐसा माना जा रहा है कि 'अनलॉक-तीन' लागू होने के बाद सैलूनों के खुलने से संक्रमण में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में मथुरा में सर्वाधिक 72 संक्रमित मिले हैं। जिन क्षेत्रों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और जहां सामाजिक दूरी व अन्य नियमों के अनुपालन में असावधानी बरती जा रही है, वहां विशेष अभियान चलाने का फैसला किया गया है।'

उन्होंने बताया कि इस क्रम में बुधवार को सबसे पहला छापा गोवर्धन रोड पर कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून पर मारा गया जहां मौजूद लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गई तो तीन लोग संक्रमित मिले। अधिकारियों के मुताबिक, यही स्थिति छाया ब्यूटी पॉर्लर व मोती मंजिल मल्टीप्लेक्स में स्थित 'लुक्स कटिंग सैलून' में भी मिली। दोनों जगह तीन-तीन संक्रमित मिले।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: होटल के कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव, बेड पर थी प्रेमिका और फांसी पर लटक रहा था प्रेमीये भी पढ़ें:- लखनऊ: होटल के कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव, बेड पर थी प्रेमिका और फांसी पर लटक रहा था प्रेमी

Comments
English summary
9 people found coronavirus positive in mathura in three salon including Jawed Habib
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X