मंडी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुद को काटने वाले सांप को मारने के बाद सोने चला गया युवक और फिर हुआ ये हाल..

Google Oneindia News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक युवक के साथ जो हुआ वह न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि दिल दहला देने वाला है। दरअसल धर्मपुर के चसवाल गांव निवासी एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। हैरानी कि बात यह है कि सांप के काटने के बाद युवक ने इलाज करवाना मुनासिब नहीं समझा। बल्कि सांप को मारकर उसका वीडियो बनाया और सो गया।

टांग से लिपटा हुआ था जहरीला सांप

टांग से लिपटा हुआ था जहरीला सांप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर के चसवाल गांव का है। विक्की (32) ने मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की थी और पंजाब के पठानकोट में निज़ी कंपनी में कार्यरत था। विक्की के साथी ने बताया कि रात करीब 11 बजे वे दोनों शाम का खाना खाने के बाद सोने चले गए। विक्की को सोते हुए कई बार लगा कि कोई कीड़ा उसके शरीर पर रेंग रहा है। जैसे ही उसने बिजली जलाई तो उसी समय फन फैलाकर एक जहरीला सांप उसकी एक टांग से लिपटा हुआ था। इस दौरान विक्की को सांप ने डंस लिया।

सांप को मारकर बनाया वीडियो

सांप को मारकर बनाया वीडियो

दोनों युवकों ने घटना को हल्के से लिया और सांप को मार कर उसका वीडियो बनाने में लग गए और फिर से सोने चले गए। लेकिन रात करीब 3 बजे विक्की के शरीर में कंपकंपी शुरू हो गई और उसकी तबियत बिगड़ने लगी। यह देखकर उसके साथ रह रहे युवक ने आसपास के लोगों को जगाया और उसे सिविल अस्पताल पठानकोट ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

अस्पताल के डॉक्टर ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी और अस्पताल आकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर पुलिस थाना सरकाघाट को सारी वारदात से अवगत कराया। सरकाघाट पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। विक्की की माता करुणा शिक्षा विभाग से रिटायर हैं, जबकि पिता भी शिक्षा विभाग से कला अध्यापक के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। विक्की अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटी छोड़ गया है।

Comments
English summary
Young man died after poisonous snake bite
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X