मैनपुरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नौकरी के लिए सऊदी अरब गए यूपी के युवक बांधकर पीटे गए, वीडियो में लगाई PM मोदी से गुहार

Google Oneindia News

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव के कुछ युवक नौकरी के लिए सऊदी अरब गए थे। वहां उन्हें बंधक बना लिया गया। उसके बाद बेरहमी से सबको पीटा गया। किसी तरह उन्होंने अपना वीडियो बनाया और उसके जरिए खुद की स्वदेश वापसी कराने की गुहार लगाई। वीडियो में एक युवक आनंद ने मारपीट किये जाने और सड़क पर पिछले 7 दिनों से भीख माँगकर पेट भरने की बात कही। अन्य युवक भी प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते देखे गए।

खेत बेचकर अरब में नौकरी करने गया था, फंस गया

खेत बेचकर अरब में नौकरी करने गया था, फंस गया

पीड़ित युवकों के वीडियो देखे जाने के बाद घर पर उनके परिजनों का बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि यूपी के 6 युवकों को सऊदी अरब में बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है।मैनपुरी का रहने वाला आनंद बाथम 17 मार्च 2019 को खेत बेचकर सउदी अरब गया था। उसे 90000 रुपये के प्रतिमाह सैलरी बताई गई थी। हालांकि, अब आनंद समेत 7 भारतीय युवक वहां से लौटना चाहते हैं। उनके साथ मारपीट हो रही है।

कंपनी मालिक ने सबके पासपोर्ट और कागजात रख लिए

कंपनी मालिक ने सबके पासपोर्ट और कागजात रख लिए

आनंद के अलावा मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम विरतिया-इलाबांस का युवक भी है। गांव विरतिया का 30 वर्षीय आनंद बाथम पुत्र विजय पाल गरीब किसान बताया जाता है। मैनपुरी में उसकी मुलाकात लखनऊ के ममताज से हुई थी, उसके कहने पर उसे सउदी का आॅफर मिला था। आनंद इसी वर्ष 5 मार्च को सऊदी अरब जाने के लिये घर से निकला। मुम्बई में सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद 17 मार्च को सऊदी अरब चला गया। काफी दिन तक घर पर रुपये न भेजने पर आनंद की पत्नी रानी ने रुपये भेजने को कहा तो आनंद ने बताया कि वहां उसको कोई तनख्वाह नहीं दी जा रही है। वहां उसको जबरन केमिकल फैक्ट्री में लगा दिया गया है। जहाँ कठिन काम होने के कारण उसकी तबियत खराब होने लगी तो काम छोड़ कर जब मालिक से रुपये मांगे। देश वापस जाने की कहने पर मालिक ने उसकी और साथियों की पिटाई की। मालिक ने उनके पासपोर्ट और वीजा जैसे सभी जरूरी कागजात अपने पास रख लिए हैं।

घर पर मां-पत्नी कर रहीं वापस लौटने का इंतजार

घर पर मां-पत्नी कर रहीं वापस लौटने का इंतजार

अब वे वहां से निकल नहीं पा रहे हैं। वहीं, यूपी में विरतिया में आनंद की पत्नी के पास रुपयों की किल्लत होने के कारण वह अपनी पांच वर्षीय बेटी पल्लवी और चार वर्ष के बेटे आयुष को मजबूरी में अपने मायके गांव दीग थाना ऊसराहार जिला इटावा में छोड़ आई है। सिर्फ दो वर्षीय बेटा दिव्यांश और मरणासन्न सास के सहारे वह गांव में किसी तरह गुजारा कर रही है। रानी ने सरकार से उसके पति को वापस देश बुलवाने की मांग की है। आनद की माँ अपनी बहू और नातीयों के साथ बेटे के लौटने का इंतजार कर रही हैं। इस संबंध में आनद की पत्नी ने थाना एलाऊ पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर पति को वापस लाने की गुहार लगाई है।

ये हैं सउदी में फंसे कुल 7 लोग

ये हैं सउदी में फंसे कुल 7 लोग

सउदी में फंसे फतेहपुर से मुकेश तिवारी,बलरामपुर से रजबुद्दीन,सीतापुर से नौरद्दीन,उन्नाव से राहुल सक्सेना,सचिन सक्सेना,प्रमोद कुमार सक्सेना भी शामिल हैं। उन लोगों को तनख्वाह मांगने पर वहां जमकर पीटा गया। आनन्द ने पिटाई के फोटो और भारत वापस आने की गुहार लगाते हुए वीडियो भी भेजा है। जिससे सीतापुर का नौरद्दीन वहां से भाग निकला है। नौरद्दीन के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है कि वो रियाध में है या वापस भारत आ गया।

VIDEO: यूपी में शिक्षिका ने 11 साल के बच्चे को इतना पीटा कि उसका पैर काटने की नौबत आ गईVIDEO: यूपी में शिक्षिका ने 11 साल के बच्चे को इतना पीटा कि उसका पैर काटने की नौबत आ गई

Comments
English summary
Seven youth stranded in Saudi Arabia wants to return india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X