मैनपुरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नवोदय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध मौत की होगी CBI जांच, योगी सरकार ने मानी परिजनों की मांग

Google Oneindia News

मैनपुरी। यूपी के जनपद मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा की लाश हॉस्टल में संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली थी। परिजनों ने इस मामले में एक छात्र के अलावा प्रिंसिपल और एक कर्मचारी के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में 7 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर जिला प्रशासन से छात्रा के माता-पिता बार-बार सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे। माता-पिता और अन्य परिजन नगरपालिका स्थित शहीद स्मारक पार्क में अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठ गए। यह हड़ताल जिला प्रशासन के गले की फांस बन गई क्योंकि छात्रा के माता-पिता को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन खुलेआम मिल रहा था।

जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

आखिरकार जिला प्रशासन को सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगानी पड़ी। सीबीआई की जांच पर जब मुख्यमंत्री की मुहर लग गई तब कहीं डीएम मैनपुरी, पुलिस अधीक्षक के अलावा बीजेपी के जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के बाद भूख हड़ताल टूटी। डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने छात्रा के माता-पिता को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाकर राहत की सांस ली। इसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।

परिजनों को सीबीआई से उम्मीद

परिजनों को सीबीआई से उम्मीद

अब छात्रा के माता पिता को न्याय की उम्मीद दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि अब सीबीआई की निष्पक्ष जांच से आरोपी जेल में होंगे और विद्यालय में हो रहे अनैतिक कृत्य अब खुलकर बाहर आएंगे। सीबीआई जांच से दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

क्या है मामला?

क्या है मामला?

मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध मौत उसी के हॉस्टल में हो गयी थी। वह हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली थी जिसके बाद स्कूल प्रशासन उसको जिला अस्पताल लेकर आया था। लापरवाह स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना घरवालों को भी नहीं दी थी। घरवालों ने आरोप लगाया था कि किसी अन्य व्यक्ति से सूचना मिली थी जिसके तत्काल बाद वे हॉस्पिटल पहुंचे जहां छात्रा मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। नाराज परिजनों ने स्कूल पहुंचकर वहां तोड़फोड़ भी जमकर की थी। इस मामले के तीनों आरोपी फरार हैं।

यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत: प्रिंसिपल समेत 3 के खिलाफ केस दर्जयह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत: प्रिंसिपल समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज

Comments
English summary
CBI investigation in death of navodaya vidyalaya student
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X