मैनपुरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नशे में गाना गाकर लापरवाह डॉक्टर ने की डिलीवरी और फिर पेट में छोड़ दिया स्पंज, महिला को बाद में हुआ दर्द

Google Oneindia News

Recommended Video

नशे में गाना गाकर लापरवाह डॉक्टर ने की डिलीवरी और फिर पेट में छोड़ दिया स्पंज

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में एक डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला है, यहां आए दिन कोई न कोई मरीज किसी न किसी के रूप में डॉक्टर की लापरवाही का शिकार बनता रहता है। जब कोई संगीन मामला जिले के सीएमओ को बताया जाता है तो वे कार्रवाई की बात तो करते हैं लेकिन फिर कोई नया मामला सामने आ जाता है। ऐसी ही एक घटना फिर हुई जब एक डॉक्टर ने मरीज का ऑपरेशन शराब के नशे में कर उसके पेट मे स्पंज ही छोड़ दिया। अब मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

नशे में की डिलीवरी

नशे में की डिलीवरी

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव के मोहल्ला चौधरी का है। जहां के रहने वाले प्रदीप कुमार प्रग्नेंसी के दौरान अपनी पत्नी को दीप हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए लेकर गए। डॉक्टर पीड़ी कुमार ने चेकअप के बाद उन्हें अपने हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया। आरोप है कि डॉ पीडी कुमार पहले तो गाइनकोलॉजिस्ट नहीं हैं। बाबजूद इसके उन्होंने न केवल खुद एक महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी करवाई बल्कि ऑपरेशन करते वक्त वे नशे की हालत में भी थे। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने महिला के पेट मे पूरा स्पंज ही छोड़ उसके टांके लगा दिए। अब महिला उनकी इस लापरवाही का खमियाजा जिंदगी और मौत की जंग लड़कर भुगत रही है।

तीन दिन बाद महिला को फिर हुआ दर्द

तीन दिन बाद महिला को फिर हुआ दर्द

इसी लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महिला के पति ने डॉक्टर की शिकायत मैनपुरी के सीएमओ, पुलिस कप्तान ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजा है। जनपद मैनपुरी की भोगांव तहसील के मोहल्ला चौधरी निवासी प्रदीप कुमार शाक्य ने अपनी पत्नी रीना को 13 मार्च को प्रसव पीड़ा होने पर मैनपुरी के राधा रमन रोड स्थित एक निजी अस्पताल (दीप अस्पताल) में भर्ती कराया था। पीड़िता का कहना है कि वहां मौजूद डॉक्टर पीडी कुमार उर्फ प्रेमदीप यादव ने प्रसव कराने के 18 हजार रुपये जमा करा लिए और 14 मार्च को डॉक्टर ने रीना का रात में नशे में धुत होकर गाना गाते हुए ऑपरेशन करना शुरू कर दिया। उसी समय डॉ पीडी कुमार ने प्रसूता के पति से आनन-फानन में कहा कि प्रसूता की हालत बहुत खराब है पैसों का और इंतजाम कीजिए तब पीड़िता के पति ने 40000 हज़ार रुपए का इंतजाम और कर डॉक्टर के काउंटर पर जमा किया। प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। रीना 20 मार्च तक अस्पताल में भर्ती रहीं। अचानक 3 दिन बाद रीना के पेट में तेज दर्द होने लगा तो परिजन पीड़िता को दोबारा लेकर हॉस्पीटल पहुंचे जिसके बाद दोनों डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए।

पेट में छोड़ दिया स्पंज का टुकड़ा

पेट में छोड़ दिया स्पंज का टुकड़ा

पीड़िता की लगातार खराब होती हालत को देखते हुए उसके परिजन 25 मार्च को उसे आगरा के एक निजी डॉक्टर एसडी मौर्य के अस्पताल में लेकर पहुंचे और उसको भर्ती कराया। यहां अल्ट्रासाउंड की जांच में पता चला कि पेट में एक स्पंज का टुकड़ा है जो डॉक्टर ने प्रसूता के जीवन से खिलवाड़ करते हुए करते हुए बड़ी लापरवाही से ऑपरेशन के वक्त पेट में ही छोड़ दिया था। पीड़ित के अनुसार आगरा में डॉ मौर्या के अस्पताल में ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने उस स्पंज को पेट से निकाला।

पति ने लिखा शिकायत पत्र

पति ने लिखा शिकायत पत्र

इस संबंध में पीड़िता के पति का आरोप है कि मार्च से लेकर अब तक वह डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अलावा पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी उक्त डाक्टर पर कोई भी कठोर कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है।

<strong>ये भी पढ़ें-चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, हेड कांस्टेबल समेत दो की दर्दनाक मौत, दो सिपाही घायल</strong>ये भी पढ़ें-चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, हेड कांस्टेबल समेत दो की दर्दनाक मौत, दो सिपाही घायल

Comments
English summary
careless doctor left piece of sponge in the stomach of a woman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X