महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Yevla Election Results 2019 Live: येवला में NCP के छगन भुजबल आगे, लगातार 3 बार जीत चुके हैं

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चुनाव परिणाम के रुझान गुरुवार सुबह 8 बजे आने शुरू हो गए। 9 बजे तक यहां येवला सीट पर कांग्रेस-राकांपा के प्रत्याशी आगे चल रहे थे। चुनाव की वोटिंग 21 अक्टूबर, सोमवार को संपन्न हुई थी। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि मतदाताओं की संख्या 8.98 करोड़ है। इस बार राज्य में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव में 3237 प्रत्याशियों ने भाग लिया। जिनमें से 1400 उम्मीदवार निर्दलीय थे। पिछली बार की तरह यहां शिवसेना-भाजपा गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) गठबंधन से रहा। राज्य में सबसे ज्यादा 262 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव लड़ा। वहीं, भाजपा ने 150, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, राकांपा ने 121 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 101 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। राज्य में येवला (Yevla) विधानसभा सीट से इस बार शिवसेना-भाजपा के संभाजी साहेबराव पवार, एनसीपी के छगन चंद्रकांत भुजबल और बीएसपी के एकनाथ रामचंद्र गायकवाड़ ने चुनाव लड़ा।

Yevla Election Results 2019 LIVE updates

येवला में 2004 से एनसीपी का कब्जा बरकरार
येवला विधानसभा सीट महाराष्ट्र के नासिक जिले में है। इस विधानसभा सीट पर 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के छगन भुजबल जीते थे। भुजबल को 1,12,787 वोट मिले थे। जबकि, दूसरे नंबर पर रहे शिवसेना के पवार संभाजी साहेबराव को 66,345 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। भाजपाई उम्मीदवार 9,339 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा था। इस सीट के बारे में खास बात यह है कि यहां एनसीपी ही जीतती रही है। छगन भुजबल ने साल 2004 से कब्जा किया हुआ है। 2004 के बाद 2009 और 2014 में उन्होंने ही जीत के हैट्रिक मारी। 2014 के आंकड़ों के मुताबिक, येवला में मतदाताओं की कुल संख्‍या 193831 थी, जिनमें से 145329 पुरुष एवं 128698 महिलाएं थीं। येवला विधानसभा चुनाव के पिछले (2014) परिणाम के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments
English summary
Yevla Election Results 2019 updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X