Weather Updates: भारी बारिश की गिरफ्त में मुंबई, कई जगहों पर जलजमाव, आज भी Orange Alert
मुंबई, 05 जुलाई। मायानगरी मुंबई एक बार फिर से भारी बारिश की गिरफ्त में हैं, सोमवार रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने यहां पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ था तो वहीं ताजा अपडेट में भी उसने भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।

भारी बारिश की गिरफ्त में मुंबई
विभाग का कहना है कि मुंबई में इस पूरे हफ्ते बारिश होगी तो वहीं मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी के अलावा आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है और इस वजह से सभी जगहों पर Orange Alert जारी किया हुआ है।
Weather
Updates:
दिल्ली-NCR
में
आज
भी
बरसेंगे
मेघ,
ओडिशा
में
भारी
बारिश
की
आशंका

कई इलाकों में जलजमाव
मालूम हो कि भारी बारिश के कारण नवी मुंबई और अंधेरी सबवे अंधेरी समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है,जिससे ऑफिस जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग का कहना है कि बारिश का ये दौर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में पूरे हफ्ते जारी रहने वाला है,आईएमडी के अनुसार, 8 जुलाई तक कोंकण क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान
जहां मुंबई का ये हाल है वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा के कई हिस्सों में भी अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव में, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं इसलिए मौसम विभाग ने आज के लिए 24 जिलों के लिए ' Yellow Alert और अगले 24 घंटों के लिए आठ जिलों में orange alert जारी किया है।
|
दो दिनों के लिए अलर्ट जारी
यही नहीं इसके अलावा दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बनी हुई है तो वहीं राजस्थान और गुजरात में भी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।