महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

"गुजरात के सीएम इस देश के पीएम बन सकते हैं, तो महाराष्ट्र के सीएम क्यों नहीं"?

Google Oneindia News

मुंबई, 27 सितंबर: मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार है। जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में राजनीतिक गलियारों में सीएम बदलने की भी अफवाह उड़ती रहती है। इस पर रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एमवीए सरकार अभी तीन वर्षों तक सफलतापूर्वक चलेगी। साथ ही उद्धव ठाकरे ही 2024 तक सीएम बने रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने उद्धव के पीएम बनने की भी संभावना जताई। राउत ने कहा कि जब गुजरात के सीएम इस देश के पीएम बन सकते हैं, तो महाराष्ट्र के सीएम क्यों नहीं?

Sanjay Raut

पुणे में राउत ने निकाय चुनाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अजीत पवार पुणे के संरक्षक मंत्री हैं। हम उनसे और शरद पवार से पुणे नगर निगम चुनाव में गठबंधन के लिए बात करेंगे। समझ में आ जाए तो अच्छा है नहीं तो दूसरा रास्ता देखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी को अगले साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के लगभग 10 शहरों में अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सम्मान से गठबंधन हो जाता है तो ठीक रहेगा, नहीं तो पार्टी अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने साफ किया कि शिवसेना भगवा झंडे (बीजेपी) से कोई समझौता नहीं करेगी।

उद्धव के भाजपा नेता को 'फ्यूचर फ्रेंड' कहने पर संजय राउत की सफाई, हम गठबंधन से नहीं जा रहे बल्कि...उद्धव के भाजपा नेता को 'फ्यूचर फ्रेंड' कहने पर संजय राउत की सफाई, हम गठबंधन से नहीं जा रहे बल्कि...

राउत ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए पिंपरी-चिंचवड़ में हमें अपना मेयर रखना होगा। अगर हमें 56 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है, तो हमें 40 से 50 पार्षदों के साथ महापौर का पद भी मिल सकता है। वहीं हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली के दौरे पर गए थे। इस पर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो दिल्ली के कामकाज के तरीके का जायजा लेने गए थे। इसके पीछे दूसरी कोई वजह नहीं थी। वैसे कई दिनों से शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन की चर्चाएं हैं।

Comments
English summary
Shiv Sena MP Sanjay Raut in Pune why not Maharashtra CM become pm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X