शरद पवार ने पुणे मेट्रो में समर्थकों साथ किया सफर, खुद लाइन में लगकर खरीदा टिकट
नई दिल्ली, 17 जनवरी: कोरोना महामारी के बीच भी देश में विकास कार्य जारी हैं। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को पुणे के दौरे पर पहुंचे, वहां उन्होंने पीसीएमसी-स्वारगेट कॉरिडोर के लिए मेट्रो रेल परियोजना के काम का निरीक्षण किया। जहां मेट्रो रेल के अधिकारियों ने उनको प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं ट्रायल रन में पवार ने समर्थकों साथ फुगेवाड़ी से पिंपरी चिंचवाड़ मेट्रो स्टेशनों की यात्रा की। दोनों के बीच की दूरी करीब 7 किलोमीटर है।

मामले में मेट्रो रेल के एक अधिकारी ने कहा कि शरद पवार को फुगेवाड़ी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रेल अधिकारियों द्वारा परियोजना के बारे में जानकारी दी गई, वहां उन्होंने स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं को देखा। उन्होंने फुगेवाड़ी से पीसीएमसी स्टेशन की यात्रा की और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित के साथ फिर से फुगेवाड़ी गए।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक पुणे में दो मेट्रो लाइनें विकसित हो रही हैं। 16 किमी लंबे पीसीएमसी-स्वारगेट कॉरिडोर के पूरा होने पर इसमें 14 मेट्रो स्टेशन होंगे। अधिकारियों ने बताया कि फुगेवाड़ी-पिंपरी चिंचवाड़ खंड को प्राथमिकता के आधार पर चालू करना उनका लक्ष्य है।
अपना टिकट खुद खरीदा
वहीं शरद पवार जब स्टेशन पर पहुंचे तो मेट्रो में यात्रा से पहले वो आम आदमी की तरह लाइन में लगे। इसके बाद उन्होंने अपने पैसों से टिकट खरीदा। इस लाइन का उद्घाटन 31 जनवरी को हो सकता है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि पवार सबको इस बारे में जागरुक करना चाहते हैं।