महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सड़क हादसे में घायल शबाना आजमी के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोगों ने मांगी सलामती की दुआ

Google Oneindia News

मुंबई। शनिवार की शाम को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। साथ ही उनके पति और लेखक जावेद अख्तर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शबाना आजमी की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। शबाना आजमी के एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सामने आई। लोगों ने उनके स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी। शबाना आजमी को पनवेल में एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ट्विटर पर चला ट्रेंड

बता दें कि सोशल मीडिया पर शबाना आजमी को लेकर ट्रेंड चल रहा है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शबाना आजमी के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करें, जो आज मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में घायल हो गईं। वहीं फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी उनकी सलामती को लेकर ट्वीट किया। साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की बात कही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर शबाना आजमी के प्रति चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ठीक हों। इसके अलावा मालिनी अवस्थी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि मैं शबाना आजमी के लिए दुआ करती हूं ताकि जल्दी ठीक हों। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी।

लता मंगेशकर ने भी किया ट्वीट

वहीं बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर दुख जताया। हादसा उस समय हुआ जब वो अपनी कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान उनकी कार की टक्कर एक्सप्रेसवे पर ही एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में दिग्गज अभिनेत्री को गंभीर चोट आई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, शबाना आजमी के चेहरे पर भी चोट के निशान देखने को मिले हैं। उनके नाक और मुंह में चोट आई है।

Comments
English summary
shabana azmi road accident people did tweet for her good health
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X