Param Bir Singh's Issue: अमृता फडणवीस ने कसा ठाकरे सरकार पर तंज, कहा-'बादशाह को बचाने में कितनों की जान जाएगी?
मुंबई। इस वक्त महाराष्ट्र में पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर के कारण भूचाल मचा हुआ है, जिसके बाद महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार सवालों के घेरे में आ गई है और विपक्ष इस मुद्दे पर जमकर उस पर निशाना साध रहा है। इसी क्रम में अब पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है।

'बादशाह को बचाने में कितनों की जान जाएगी?,
उन्होंने इस बारे में दो ट्वीट किया है, जिसमें पहले वाले में उन्होंने लिखा है कि बात निकली है तो बहुत दूर तलक जाएगी, बादशाह को बचाने में कितनों की जान जाएगी ?
चोर चोर मौसेरे भाई ! मिल बांट के खाएंगे
तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपने पति देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि पचास इधर देंगा,पचास उधर देंगा , फिर धूर्त राजा कुछ क्यूं बोलेगा ,अवाम को चूना लगाके खुद ऐश करेगा !, कोई कुछ बोला तो मनसुख जैसा मरेगा। चोर चोर मौसेरे भाई ! मिल बांट के नोट MahaVasooliAghadi ने खाई ! ।

परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर लगाए गंभीर आरोप
अमृता फडणवीस का ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि मुंबई के आयुक्त के पद से हटाने के बाद परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मामले में आरोपी बनाए गए सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने के लिए कहा था। जिसके बाद अनिल देशमुख पर इस्तीफा देने का प्रेशर बन गया है।

अनिल देशमुख ने कहा-सब गलत है
जबकि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को गलत ठहराया है और कहा है कि परमबीर सिंह खुद एंटेलिया और मनसुख हीरेन केस में फंस रहे हैं। ऐसे में खुद को बचाने के लिए मेरे ऊपर कीचड़ उछाल रहे हैं।
मानहानि का मुकदमा दायर कर रहा हूं: देशमुख
देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि जांच जैसे-जैसे आगे जाएगी, ये पता भी चल जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत। यह सब मुझे बदनाम करने और महागठबंधन सरकार को बदनाम करने की साजिश है। मुख्यमंत्री को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। परमबीर सिंह को अपने आरोपों को साबित करना चाहिए। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर रहा हूं।

देवेंद्र फडणवीस ने मांगा देशमुख का इस्तीफा
तो वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई की पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पत्र के माध्यम से जो आरोप लगाए हैं वो गंभीर हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या मुख्यमंत्री को उन्हें हटाना चाहिए। वहीं उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की बात कही है।