महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चोरी के लिए घुसा था युवक लेकिन फ्रिज में महंगी शराब देखकर बदल दी प्लानिंग, सुबह सोफे पर मिला बेहोश

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के साउथ मुंबई में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां 19 वर्षीय चोर एक कारोबारी के घर में चोरी करने की नियत से घुसा लेकिन उससे पहले वो शराब के नशे में उसी घर में पड़ा रहा गया। घटना का पता तब चला जब घर में काम कर रहे नौकर ने देखा कि लाइट जल रही है। इसके बाद जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस मौके पर पहुंची

इसके बाद उसने अलार्म बजा दिया, जिसके बाद अन्य नौकर आए और दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। अंदर घुसते ही देखा कि एक शख्स हॉल के सोफे पर पड़ा हुआ है, जिसके पास एक चाकू भी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बिजनेसमैन ने खरीदा है फ्लैट

बिजनेसमैन ने खरीदा है फ्लैट

पुलिस के मुताबिक बुधवार को मरीन ड्राइव पर स्थित गिरीकुंज बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर संजीव वर्मा नाम का युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घुसा था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मकान को एक बिजनेसमैन ने खरीदा हुआ है और हाल ही में उन्होंने कुछ सामान अभी इस घर में शिफ्ट किया है। हालांकि वह इसी फ्लोर पर दूसरे फ्लैट में अभी रह रहे हैं।

नौकर ने देखा कि युवक सोफे पर पड़ा है

नौकर ने देखा कि युवक सोफे पर पड़ा है

गुरुवार की सुबह 6 बजे घर में सहायक के तौर पर काम कर रहा साबू ने देखा कि नए फ्लैट में लाइट जल रही है। इसके बाद जब वह चेक करने के लिए गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उसने अलार्म बजा दिया। इसके बाद दूसरे लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। उन्होंने पाया कि संजीव वर्मा नाम का युवक सोफे पर पड़ा हुआ है और उसके पास चाकू है।

फ्रिज से बोतल निकालकर चोर ने पिया

फ्रिज से बोतल निकालकर चोर ने पिया

साथ ही वहां मौजूद डस्टबीन में शँपेन की बोतल पड़ी हुई थी और शँपेन की ही दूसरी बोतल आधी खाली फ्रिज में रखी हुई थी। साबू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित वर्मा को जगाया। इसके बाद घर में तलाशी ली। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित फ्लैट के बॉलकनी से घर में दाखिल हुआ।

आरोपित को किया गिरफ्तार

आरोपित को किया गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि घर में दाखिल होने के बाद उसने फ्रिज खोला जिसमें शँपेन की दो बोतलें रखी हुई थीं। उसने प्लान बनाया होगा कि पीने के बाद वारदात को अंजाम लेकिन वह नहीं कर पाया। साथ ही में सहायक साबू ने आरोप लगाया है कि घर से तीन जूते गायब हैं। लेकिन पुलिस ने वर्मा की तलाशी नहीं ली। आरोपित वर्मा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुणेः गूगल से नंबर निकालकर रात में महिलाओं को फोन कर शख्स पूछता था उनके अंडरगार्मेंट्स का रंगपुणेः गूगल से नंबर निकालकर रात में महिलाओं को फोन कर शख्स पूछता था उनके अंडरगार्मेंट्स का रंग

Comments
English summary
mumbai man enter flat for theft but he drink 2 bottle of champagne
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X