महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: टक्कर के बाद कुएं में गिरे रोडवेज बस और ऑटो, 26 की मौत

Google Oneindia News

नासिक। महाराष्ट्र के मालेगांव में 28 जनवरी को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां देवला के पास एक बस औऱ ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने दुख जताया है और पीड़ितों को हर मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को फ्री इलाज का ऐलान किया है।

मालेगांव से नासिक जा रही थी रोडवेज बस

मालेगांव से नासिक जा रही थी रोडवेज बस

हादसा नासिक जिले के देवला इलाके में हुआ है। यहां महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस मालेगांव से नासिक जा रही थी। तभी देवला इलाके में एक बस, सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों ही गाड़ियां अनियंत्रित होकर पास में बने एक गहरे कुएं में गिर गईं। इस हादसे में बस सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने राहत टीमों के साथ बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

कई लोगों के मरने की आशंका

नासिक जिले की एसपी (ग्रामीण) आरती सिंह ने बताया कि हादसे में मृत 26 लोगों के शव अब तक बरामद हुए हैं। इसके अलावा 18 लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। एसपी का कहना है कि बस में कितने लोग सवार थे, अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। साथ ही कुछ और लोगों के हादसे में मारे जाने की आशंका पर यहां एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

परिवहन मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही बताया है कि सभी घायलों को फ्री में इलाज मिलेगा। घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही, राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की मदद मांगी है।

Comments
English summary
many bodies have been recovered after a bus and a rickshaw fell into a well in Nashik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X