'एक था कपटी राजा', महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी ने किसके लिए कहा है ऐसा?
मुंबई। महाराष्ट्र में शुरू हुआ सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा। सत्तारूढ़ शिवसेना में बगावत के आसार हैं, क्योंकि कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे तकरीबन 2 दर्जन विधायकों के साथ महाराष्ट्र से गुजरात चले गए। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं अन्य सत्तासीन नेता सुलह में जुटे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक ट्वीट ने सियासी गलियारे में सरगर्मी और बढ़ा दी।

अमृता ने लिखा- एक था कपटी राजा
अमृता फडणवीस ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा- "एक था कपटी राजा" बस फिर क्या था..बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर चर्चा करने लगे। किसी ने कहा कि, ऐसा लिखकर फडणवीस ने महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया है।
यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के महा विकास अघाड़ी गठबंधन सरकार के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इनके मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 21 अन्य विधायकों के सूरत चले जाने के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है।

लोग कह रहे- किसके लिए कहा ऐसा?
"एक 'था' कपटी राजा", लिखने के बाद अमृता फडणवीस ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट्स वायरल हो गए हैं। उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए इन शब्दों को शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, अमृता के पति देवेंद्र खुद दिल्ली आए हुए हैं..जो कि भाजपा आलाकमान से बात कर रहे हैं, ताकि महाराष्ट्र के हालत पर अपना रास्ता साफ कर सकें।

कई फील्ड्स में एक्टिव हैं अमृता
अमृता फडणवीस 43 साल की हैं। वह सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं। वह एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट रही हैं। वह ग्लैमरस लाइफ जीती हैं, साथ ही उन्हें गाने का भी शौक है। समाज से जुड़े मुद्दों पर बयान देती रही हैं। उनकी छवि सोशल एक्टिविस्ट की भी रही है।