महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र के हाथ से छिना 1.54 लाख करोड़ का सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Google Oneindia News

मुंबई, 14 सितंबर। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को बड़ा झटका लगा है। वेदांता फॉक्सकॉन महाराष्ट्र में एक बड़ा सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट लाने वाली थी, लेकिन अब यह महाराष्ट्र की बजाए गुजरात में लगेगा। सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट गुजरात जाने पर विपक्ष ने शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोला है और इसपर नाराजगी जाहिर की है। विपक्ष ने इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में लगने वाले 154000 करोड़ के प्रोजेक्ट को खो दिया। बता दें कि वेदांता और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत गुजरात में सेमीकंडकक्टर बनाने की यूनिट लगाई जाएगी।

shinde

इसे भी पढ़ें- अब दिल्ली में सिर्फ उन्हें मिलेगी बिजली पर सब्सिडी, जो करेंगे आवेदन, जानिए कैसे करें अप्लाईइसे भी पढ़ें- अब दिल्ली में सिर्फ उन्हें मिलेगी बिजली पर सब्सिडी, जो करेंगे आवेदन, जानिए कैसे करें अप्लाई

विपक्ष के नेता अजित पवार ने इस प्रोजेक्ट के गुजरात जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के गुजरात जाने से महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को बड़ा झटका लगा है। प्रोजेक्ट के गुजरात जाने के बाद अजित पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपनी पूरी कोशिश करें ताकि यह प्लांट गुजरात की बजाए महाराष्ट्र में लगे। इसके लिए सबकुछ तय हो चुका था कि यह प्लांट महाराष्ट्र में लगेगा, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते यह प्रोजेक्ट गुजरात चला गया।

वहीं शरद पवार ने कहा कि गुजरात ने महाराष्ट्र के हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट छीन लिया है। वहीं एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के महाराष्ट्र से बाहर जाने की वजह से प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पाटिल ने कहा बतौर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इन्हें गुजरात में चुनावी रैलियों से इतर समय नहीं मिलता है। एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुंह से इतना बड़ा प्रोजेक्ट चला गया क्योंकि गुजरात में चुनाव आने वाला है, महाराष्ट्र में भाजपा गुजरात के हितों को साधने में लगी है।

Comments
English summary
Maharashtra government lost Semiconducter project to Gujarat opposition hits on Eknath Shinde.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X