सीएम एकनाथ शिंदे को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना संगठन नेता के पद से हटाया
नई दिल्ली, 01 जुलाई। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिवसेना पर दावों की लड़ाई खत्म नहीं हुई। शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी संगठन के नेता पद से एकनाथ शिंदे को हटा दिया दिया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हस्ताक्षर से जारी पत्र में सीएम एकनाथ शिंदे को संबोधित करते हुए कहा गया 'शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में मुझमें निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।' शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ठाकरे ने भाजपा से मुंबई को धोखा नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा बीजेपी ने जैसा मेरे साथ किया वैसा महाराष्ट्र के साथ न हो।
वहीं सीएम शिंदे ने दावा किया कि वो अभी भी शिवसेना के नेता हैं और ठाकरे तकनीकी रूप से अभी भी पार्टी प्रमुख हैं। जबकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा 'मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और ऐसा ही हुआ। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अगर ये पहले ही हो गया होता तो महा विकास अघाडी संगठन बनता ही नहीं।
पाकिस्तान में पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर बवाल, मोबाइल कंपनी के 20 से अधिक कर्मचारी गिरफ्तार
शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में ये कहा है कि वो असली शिवसेना हैं। इसके पीछे तर्क दिया गया कि शिवसेना चीफ ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके अपने पिता बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को कमजोर करने का काम किया। शिंदे गुट ने एमवीए में एनसीपी और कांग्रेस को शामिल करन के कारण इसे अप्राकृतिक गठबंधन बताया है।