महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाली लड़की ने पास की 10वीं की परीक्षा, जानिए कैसे करती थी पढ़ाई

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के स्लम एरिया के निकट फुटपाथ पर रहने वाली एक बालिका ने 10वीं परीक्षा पास कर ली। वह बालिका स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ाई करती थी। उसका नाम आस्मा शेख है। वह अभी 17 साल की है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में आस्मा ने बताया कि, मुझे महाराष्ट्र राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित इस वर्ष के माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) यानी दसवीं की परीक्षा में 40% मार्क्स मिले हैं।

फुटपॉथ पर रहने वाली आस्मा पास हुई

फुटपॉथ पर रहने वाली आस्मा पास हुई

आस्मा ने कहा- "हमारे पास एक पक्का घर भी नहीं है। फिर भी मैं पढ़ाई के लिए बहुत मेहनत कर रही हूं। मैं यहां रोड पर रहकर रात के समय स्ट्रीट लाइट में पढ़ती थी, क्योंकि उस समय कम भीड़ होती थी। मगर बारिश के मौसम में हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाती है।"

बारिश में होती थी बहुत मुश्किल

बारिश में होती थी बहुत मुश्किल

"बूंदें बरसती थीं और पानी जमा हो जाता था। ऐसे में मेरे पापा बचाव के लिए प्लास्टिक शेड बनाते थे। इस तरह मैं मौसम में अध्ययन करने में सफल रही। वैसे जितने मुझे अभी मिले हैं, मैं उससे ज्यादा पाने की उम्मीद कर रही थी। खैर, इन मार्क्स से भी खुश हूं।"

आर्ट्स में करूंगी आगे की पढ़ाई

आर्ट्स में करूंगी आगे की पढ़ाई

आस्मा आगे बोली, "मैं आर्ट्स में आगे की पढ़ाई करना चाहती हूं। मुझे किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने में खुशी होगी। कई बहुत से लोग मेरी मदद के लिए भी आगे आए हैं। वो मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे पापा भी खुश हैं।"

आस्मा के पिता ने बताईं यह बातें

आस्मा के पिता ने बताईं यह बातें

वहीं, आस्मा के पिता सलीम शेख बोले, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने 40% मार्क्स पाए हैं। मैं तो केवल फर्स्ट क्लास तक ही पढ़ा। अब हमारी तरह यहां फुटपाथ पर रहने वाले लोग भी शायद ही पढ़ते होंगे। हमारे पास कोई पक्का काम तो है नहीं, लिहाजा मुंबई की सड़कों पर जूस, मक्का इत्यादि बेचकर परिवार पालते हैं।"
सलीम ने यह भी कहा कि, मैं अपने पिता के साथ यहां आया था और बचपन से यहां रह रहा हूं। अब मुझे खुशी होगी अगर मेरा जीवन ऐसी दिक्कतों से मुझे छुटकारा दिला दे।

इन जुड़वां बहनों की शक्ल के साथ अक्ल भी एक जैसी, CBSE 12वीं में दोनों ने हर विषय में पाए बराबर नंबरइन जुड़वां बहनों की शक्ल के साथ अक्ल भी एक जैसी, CBSE 12वीं में दोनों ने हर विषय में पाए बराबर नंबर

Comments
English summary
Maharashtra Board SSC exam results: mumbai footpath girl Asma Sheikh passed with 40 percent scores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X