महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ ने पूछा कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल, क्या आपको मालूम है जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के चलते टीवी पर पुराने सीरियल्स फिर से दिखाए जा रहे हैं। इस बीच टीवी के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 12वां सीजन की शुरुआत हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए शनिवार को शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पहल सवाल पूछा। ये सवाल कोरोना से संबंधित था।

Recommended Video

Amitabh Bachchan's KBC-12 Registration first question related to Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा पहला सवाल

रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा पहला सवाल

9 मई की रात 9 बजे अमिताभ बच्चन ने शो का प्रोमो पर कहा 'बहुत लोग मुझसे पूछते हैं.. इस बार केबीसी आएगा या छुट्टी है.. इस बार क्या सुनने को मिलेगा, लॉक किया जाएगा या लॉकडाउन किया जाएगा। ये खेल भी इस देश के जज्बातों की जुनून की परछाई है। इतनी बड़ी घटना से जब देश नहीं रुका तो ये खेल कैसे रुक सकता है। मैं अमिताभ बच्चन फिर आ रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति लेकर।

ये रहा पहला सवाल...।

ये रहा पहला सवाल...।

बिग बी ने पूछा- 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस (COVID-19) बीमारी की पहचान की गई थी?

विकल्प हैं-

a. शेनज़ोऊ.

b. वुहान.

c. बीजिंग

d. शंघाई

ऐसे भेजें सवाल का सही जवाब

ऐसे भेजें सवाल का सही जवाब

इस सवाल का सही जवाब कल रात नौ बजे से पहले भेज सकते हैं। सही जवाब देने वालों में से कंप्यूटर द्वारा चुने गए लोगों को अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आप सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शनिवार रात 9 बजे से अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सवाल पूछेंगे। 22 मई तक ऐसे ही कई सवाल दर्शकों से पूछे जाएंगे।

क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस?

क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस?

बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे। केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे।

सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर

सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर

सोनी लिव ऐप को खोलें और केबीसी लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें और जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डीटेल्स भरें फिर उसे सबमिट करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद' ऐसा मैसेज शो होगा।

ये भी पढ़ें:- यूजर ने TV के 'राम' अरुण गोविल से पूछा- कोरोना से कब छूटेगा पीछा, मिला ये जवाबये भी पढ़ें:- यूजर ने TV के 'राम' अरुण गोविल से पूछा- कोरोना से कब छूटेगा पीछा, मिला ये जवाब

Comments
English summary
Kaun Banega Crorepati season 12: Amitabh bachchan asks questions related to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X