महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Covid 19: महाराष्ट्र में आज से खुले सभी स्कूल, जानिए क्या है गाइडलाइन?

Google Oneindia News

मुंबई, 24 जनवरी। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच आज से महाराष्ट्र में पहली से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खुल गए हैं हालांकि सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत ज्यादा आवश्यक है। हालांकि स्कूलों में अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से क्लास चलेंगी। स्कूल खुलने से बच्चों में खुशी देखी जा रही है, कई बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें प्रशंसा हुई है कि इतने लंबे वक्त के बाद स्कूल खुल गया है।

Covid 19: महाराष्ट्र में आज से खुले सभी स्कूल, जानिए क्या है गाइडलाइन?

मालूम हो कि अभिभावकों की रजामंदी से बच्चे स्कूल आ रहे हैं, जिन अभिभावकों ने अपने स्कूल सर्वे रिपोर्ट में ऑफलाइन क्लास को ओके किया है, उन्हीं के बच्चे स्कूल आ रहे हैं, लेकिन जिन अभिभावकों ने ओके नहीं किया है उनके बच्चे पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज करेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 32 विजेताओं से आज संवाद करेंगे PM मोदी, जानिए खास बातेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 32 विजेताओं से आज संवाद करेंगे PM मोदी, जानिए खास बातें

कोविड की स्थिति चिंताजनक

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है।रविवार को महाराष्ट्र में 40,805 नए कोविड केस सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई है और एक भी केस ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं मिला। जिसके बाद राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं । कल तक पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085 केस, नागपुर में 3477 केस और मुंबई में 2550 नए केस सामने आए हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,33,533 नए केस सामने आए हैं जबकि 525 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,59,168 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं।

क्या है गाइडलाइन

  • स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है।
  • बच्चों का गेट पर ही तापमान नापा जाएगा।
  • सेनेटाइजर से उनके हाथ साफ करवाए जा रहे हैं।
  • सभी शिक्षकों को स्कूल आने से पहले RTPCR टेस्ट कराना होगा और उसकी नेगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी।
  • कक्षाओं और शौचालयों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।।
  • कक्षाओं और कर्मचारियों के कमरे में बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Comments
English summary
Covid 19: Schools reopen for classes 1-12th in Maharashtra From Today , Read Guidelines here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X