नवनीत राणा की बढ़ी मुश्किलें, घर पर अवैध निर्माण को लेकर BMC का दूसरा नोटिस
नई दिल्ली, 21 मई। बीएमसी ने अमरावती के सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर में अवैध निर्माण के संबंध में एक और नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का जवाब देने के लिए बीएमसी ने राणा दंपत्ति को 7 दिन का समय दिया है। निर्धारित समय में अगर बृहनमुंबई महानगर पालिका को नोटिस का जवाब नहीं मिलता तो अवैध निर्माण पर कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है।

हनुमान चालीसा विवाद में मुंबई सेशन कोर्ट ने राणा दंपत्ति कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी। कोर्ट ने मुख्य रूप से यह शर्त रखी थी कि वे मीडिया से इस विषय में बात नहीं करेंगी। लेकिन उन्होंने कहा कि वे अपनी बातों के लिए तटस्थ रहती हैं। उन्होंने मीडिया में इंटरव्यू भी दिए। जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
राणा दंपत्ति के घर अवैध निर्माण के मामले में इससे पहले 4 मई को मुंबई बीएमसी के अधिकारियों ने नवनीत राणा के घर का मुआयना किया था।नवनीत राणा ने इस कार्रवाई को गलत बताया था। हालांकि इस कार्रवाई से पूर्व राणा दंपत्ति को बीएमसी ने नोटिस भी भेजा था। इसका जवाब राणा दंपत्ति ने गत 13 मई को इस नोटिस का जवाब दिया था। उनके जवाब से बीएमसी संतुष्ट नहीं हुई और एक बार फिर से नोटिस जारी किया गया है। बीएमसी के इस नोटिस जवाब राणा दपति को देने से लिए 7 दिन का समय दिया गया है।