संजय राउत के खिलाफ बॉम्बे HC पहुंचीं किरीट सोमैया की पत्नी, किया 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
मुंबई, 23 मई: भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। मेधा ने सोमवार को हाईकोर्ट में संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। संजय राउत की ओर से टॉयलेट घोटाले में नाम लिए जाने के लेकर मेधा किरीट सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ मानहानि का ये मुकदमा किया है।

किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने बीते हफ्ते मुंबई के सेवरी कोर्ट में भी संजय राउत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी। मेधा ने सीवरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल शिकायत में कहा कि पिछले महीने राउत ने उन पर और उनके पति पर मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रखरखाव में 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो एकदम निराधार है। मीडिया में दिए गए राउत के ये बयान मानहानि करने वाले हैं। ऐसे में राउत को नोटिस देकर उनके खिलाफ मानहानि का केस शुरू किया जाए। सोमैया ने तब कहा था कि अगर सेवरी कोर्ट से न्याय नहीं मिला तो वो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।
संजय राउत ने दावा किया है कि किरीट और मेधा सोमैया ने शौचालय घोटाले में 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उनके पास इस मामले में कुछ दस्तावेज हैं, जिनको वो सबके सामने भी रखेंगे। नेता का पर्दाफाश करेंगे। अप्रैल में शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि सोमैया परिवार ने प्रबंधित एक गैर-सरकारी संगठन युवा प्रतिष्ठान 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में शामिल थे।
जातिगत जनगणना को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक