मुंबई में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम टीपू सुल्तान रखे जाने पर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ता हिरासत में
मुंबई, जनवरी 26। मायानगरी मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखे जाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई के मालवाणी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। इस विरोध में भारी संख्या में कार्यकर्ता स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्ट के बाहर पहुंचे थे।

राज्य सरकार के मंत्री को आना था कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने
आपको बता दें कि मालवाणी इलाके में टीपू सुल्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का आज उद्घाटन होना था। इस मौके पर महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री असलम शेख को आना था, लेकिन हंगामे की वजह से कार्यक्रम को टाल दिया है। बता दें कि मालवाणी इलाका असलम शेख का विधानसभा क्षेत्र भी है और यहां मुस्लिम बहुल आबादी है।
70 साल से तो कोई विवाद नहीं था- असलम शेख
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन टल जाने के बाद मंत्री असलम शेख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में टीपू सुल्तान के नाम पर कोई विवाद नहीं था, आज बीजेपी ने देश को बदनाम करने के लिए अपने गुंडों को भेजा है और परियोजनाओं के नामकरण पर हंगामा करके देश को विकसित नहीं होने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें नामकरण पर विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: बाल ठाकरे की शिवसेना हिंदुत्व की राजनीति करने के बाद भी महाराष्ट्र तक क्यों सिमटी रही?