महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, राज्य सरकार ने प्रतिबंधों को बढ़ाने का किया फैसला

Google Oneindia News

मुंबई, जून 25। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अब महाराष्ट्र में फिर प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है और इसकी वजह है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट। शुक्रवार को महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से पहली मौत की पुष्टि की गई। आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट को कोरोना की तीसरी लहर के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने फिर से प्रतिबंधों को सख्त करने का फैसला किया है।

Recommended Video

Coronavirus: Maharashtra में Delta Plus Variant से पहली मौत, बुजुर्ग की गई जान | वनइंडिया हिंदी
Maharashtra Govt

अब जिलों को पूरी तरह नहीं दी जाएगी छूट

आपको बता दें कि जून के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र सरकार ने फाइव लेवल अनलॉक योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत अलग-अलग जिलों को ज्यादा से ज्यादा खोलने की अनुमति दी जानी थी। हालांकि, जहां ज्यादा पॉजिटिव केस थे वहां अभी भी प्रतिबंध लागू थे। लेकिन अब जिलों को भी पूरी तरह से छूट नहीं दी जाएगी। डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने फाइव लेवल अनलॉक की योजना को थ्री (3) लेवल तक सीमित कर दिया है।

डेल्टा वेरिएंट को हल्के में नहीं ले सकते- टास्क फोर्स

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में दी गई ज्यादा से ज्यादा छूट को अब वापस ले लिया गया है। राज्य में कोरोना को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि डेल्ट प्लस वैरिएंट को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुई डेल्ट प्लस वेरिएंट से पहली मौत

आपको बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट के कारण पहली मौत की पुष्टि की गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। जानकारी केमुताबिक, मरीज की मौत मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक अस्पताल में हुई है। डॉक्टरों ने बताया है कि मरीज को पहले से ही बहुत सी बीमारियां थी।

मध्य प्रदेश में भी 2 लोगों की हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से मध्य प्रदेश में भी 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने बताया है कि दोनों ने ही वैक्सीन की डोज नहीं ली थी। एमपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 7 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली, वो भी अभी संघर्ष कर रहे हैं। इनमें एक 22 साल की महिला और एक बच्ची है। इसके अलावा तीन मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की सिंगल या डबल डोज ले ली है। मध्य प्रदेश के अलावा जम्मू कश्मीर, पंजाब और केरल में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिले हैं।

महाराष्ट्र में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के 20 मामले

वहीं महाराष्ट्र में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 20 मामले सामने आ चुके हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मरीज इस साल अप्रैल में कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान मिला था। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर इस सप्ताह की शुरुआत में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल को अलर्ट किया था।

आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, रूस, चीन और भारत में पाया गया है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, तीसरी लहर का खतरा बढ़ाये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, तीसरी लहर का खतरा बढ़ा

Comments
English summary
After Madhya Pradesh, Maharashtra confirmed the first death from Delta Plus variant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X