महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 20 मई: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा चंद्रपुर-मुल रोड पर हुआ है। मृतकों में ट्रक ड्राइवर और मजदूर शामिल हैं। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में लकड़ियां लदी हुई थी। फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है। शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

9 लोगों की जिंदा जलकर मौत
हादसा चंद्रपुर-मूल रोड पर हुआ। ट्रक व टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे में 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक ड्राइवर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि टैंकर डीजल से भरा था, जबकि ट्रक लकड़ी से लदा था।
सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए सुपरमैन की तरह उड़ना चाहता था मासूम, लेकिन हो गया ये हादसा
चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने मीडिया को बताया कि चंद्रपुर शहर के अजयपुर के पास डीजल से भरा एक टैंकर लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना के बाद आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।