महराजगंज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लीबिया में फंसा महराजगंज का युवक, पिता ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

Google Oneindia News

महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले में रहने वाले अमेरिका चौहान का बेटा अजय पिछले दो महीने से लीबिया में फंसा हुआ है। पाकिस्तानी ठेकेदार द्वारा उसे भोजन-पानी भी नहीं दिया जा रहा है। फंसे युवक ने अपना वीडियो बनाकर पिता के पास भेजा तो इस अमानवीय घटना की जानकारी सामने आई है।

'बुला लो नहीं तो लीबिया में ही मार डालेंगे मुझे'

'बुला लो नहीं तो लीबिया में ही मार डालेंगे मुझे'

महराजगंज से एक युवा अपने अरमान सजोएं, कमाने की चाहत लिए लीबिया निकल गया, लेकिन वहां पहुंचने के एक हफ्ते बाद से ही उसे पाकिस्तानी मेठ के जुल्मों सितम का शिकार होना पड़ रहा है। आए दिन अजय अपने परिजनों को फोन और व्हॉट्सऐप पर एक ही रट लगाए हुए है, किसी तरह मुझे बुला लो नहीं तो यहां ये लोग मार डालेंगे। अजय अपने ऊपर गुजरने वाली दास्तां की कहानी बताते हुए हर रोज वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजता है और किसी तरह अपने गांव बुलाए जाने की रट लगाए है।

14 घंटे काम, एक टाइम खाना

14 घंटे काम, एक टाइम खाना

महराजगंज के श्यामदेउरवां गांव निवासी अमेरिका चौहान गांव के ही एक एजेंट के सम्पर्क में आए जो पिछले चार साल से मुंबई में रहकर विदेश भेजने का काम करता है। अमेरिका ने अपने बेटे को विदेश जाने की इच्छा जताई तो एजेंट ने साउथ अफ्रीका भेजने की बात करते हुए डेढ़ लाख रुपए का खर्चा बताया। अमेरिका चौहान ने किसी तरह पैसों का इंतजाम करके एजेंट को दिया, लेकिन बेटे अजय का वीजा साऊथ अफ्रीका के बजाए लीबिया का आया। फिलहाल, अमेरिका का बेटा अजय राजमिस्त्री के काम के लिए लीबिया तो चला गया, लेकिन वहां पहुंचते ही आठ घंटे के बजाए 14 घंटों तक काम, 24 घंटे में एक बार खाना, पीने के लिए पानी की किल्लत से बेहाल अजय की तबीयत जब बिगड़ने लगी तो परिजनों को उसने आपबीती सुनाई। अजय अपनी कहानी बताते हुए लगातार वीडियो पोस्ट कर रहा है कि मुझे किसी तरह जल्दी बुला लो, वरना ये लोग मुझे मार डालेंगे। कल तक सपना दिखा कर निकले पति का यह वीडियो देखने के बाद पत्नी ममता, अजय के माता-पिता सहित परिवार के लोग परेशान हैं। इन्हें समझ में नहीं आ रहा है आखिर जाए तो कहां जाएं।

भोजन-पानी के लिए मिल रही यातनाएं

भोजन-पानी के लिए मिल रही यातनाएं

जिस पाकिस्तानी ठेकेदार के पास वह कार्य कर रहा था, वहां उसे भोजन-पानी के लिए यातनाएं मिल रही हैं। जब अजय ठेकेदार से भोजन-पानी मांग रहा है तो वह उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। मौका मिलते ही अजय ने अपने पिता के मोबाइल पर व्हॉट्सऐप के माध्यम से वीडियो भेजा है। वीडियो में उसने आपबीती सुनाई है। उसकी आपबीती सुनने के बाद परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं। बेटे अजय का दर्द सुन एक तरफ परिवार वालों की आंखों में बेबसी का आंसू है तो वहीं घर में मातम छाया है।

पिता ने डीएम और विदेश मंत्रायल को भेजा पत्र

पिता ने डीएम और विदेश मंत्रायल को भेजा पत्र

युवक के पिता ने डीएम व विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर पुत्र को सुरक्षित स्वदेश लाए जाने की मांग की है। युवक के पिता अमेरिका ने बताया कि उनका पुत्र दो महीने पहले काम के लिए लीबिया गया था। कई बार जिला मुख्यालय पर जाने के बाद भी जब जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई तो अजय के पिता ने महराजगंज के जिलाधिकारी और विदेश मंत्रालय में पोस्ट के माध्यम से अर्जी लगाई है।

ये भी पढ़ें: मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में भिड़ी कार, छह की मौत चार घायलये भी पढ़ें: मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में भिड़ी कार, छह की मौत चार घायल

Comments
English summary
maharajganj youth captured in libya share his video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X