MP: पत्नी तलाक के लिए मांग रही थी 1 करोड़ रुपए, पति ने वीडियो बनाकर दे दी जान
भोपाल, 28 नवंबर: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 40 फीट ऊंचे नर्मदा पुल से छलांग लगाने वाले युवक का तीन दिन बाद शनिवार को शव मिल गया। गुरुवार दोपहर को रीवा के रहने वाले युवक जिसकी पहचान अजय द्विवेदी के रूप में हुई, वो स्कूटी पर अपने दोस्त के साथ ओमकारेश्वर जा रहा था। इसी दौरान उसने नर्मदा पुल से 'मौत' की छलांग लगाई थी। तीन दिनों तक गोताखोरों की मदद से उसके शव की तलाश की जा रही थी, जिसके बाद बीते दिन शनिवार को मुरल्ला नर्मदा नदी में अजय का शव जब वहां लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दी, जिसके बाद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। युवक अजय द्विवेदी की आत्महत्या के पीछे पत्नी की प्रताड़ना का मामला सामने आया है। मरने से पहले युवक ने वीडियो के जरिए तलाक लेने वाली पत्नी पर संगीन आरोप लगाए हैं।

पुलिस को युवक की स्कूटी की डिग्गी से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं खुदकुशी करने से पहले युवक ने पत्नी और ससुराल वालों पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मरने से पहले युवक ने अपनी एक वीडियो बनाई, जिसमें उसमें अपना पूरा दर्द बयां किया। वीडियो में युवक ने बताया कि तलाक के लिए पत्नी और उसके परिवार वाले एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। मेरे पास इतने पैसे नहीं होने की वजह से मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं।
इधर, युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा- 'मेरी मौत के जिम्मेदार गुरु प्रसाद तिवारी, प्रार्थना तिवारी, प्रिंस तिवारी और रमा तिवारी हैं। ये लोग तीन साल से मेरे और मेरे परिवार पर केस करके एक करोड़ की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर मैंने ये कदम उठाया है।
औरतों पर विवादित बयान देने वाले मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मांगी माफी, कहा-महिलाओं का करता हूं सम्मान
मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए बरवाह सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। अजय के पिता प्रमोद द्विवेदी रीवा जिले के सिरमौर में डिप्टी रेंजर हैं। पुलिस शिकायत में युवक के पिता ने बताया कि अजय के ससुराल वालों ने अजय और हमारे परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है, उसे रुपए के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे आहत मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली।