MP:उमा भारती ने सागर के पुराने और वरिष्ठ भाजपा नेता को क्यों कहा साजिशकर्ता, पढ़िए यह खबर
सागर, 07 जुलाई। भाजपा की तेज तर्रार नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक वीडियो सागर की सोशल मीडिया में तैर रहा है। इसमें उमा भारती अपने समर्थक राजेश नामदेव को जिताने की अपील कर रही हैं, वहीं टिकट के मामले में भाजपा के एक बडे नेता को साजिश करने वाला तक कह रही हैं। हालांकि उन्होंने यह बात इशारों-इशारों में कही, लेकिन उनका यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

उमा भारती द्वारा सागर में अपने समर्थक राजेश उर्फ रिंकू नामदेव को वोट और समर्थन की अपील करने का एक वीडियो सागर में सुर्खियों में बना है। वीडियो के बाद अंदर ही अंदर भाजपा में चर्चाओं और सुगबुगाहट का दौर भी चल रहा है। दरअसल इस वीडियो में उमा भारती कहती नजर आ रही हैं कि उनके लिए रिंकू हनुमान जैसा है। उसका टिकट फाइनल हो गया था, लेकिन सागर के बडे भाजपा नेता ने उन्हीं की समाज के एक पदाधिकारी को टिकट फाइनल होने का बोल दिया था। शहर में हवा फैलाई गई कि उमा भारती ने अपने समाज के व्यक्ति को टिकट दिलाने के लिए गरीब का टिकट कटबा दिया। बाद में रिंकू का ही टिकट फाइनल हुआ। उमा भारती ने इस वीडियो के माध्यम से अपने समर्थक को वोट और समर्थन की मांग की है।
उमा ने कहा- साजिश करने वालों से कहूंगी वे भी आर्शीवाद दें
वीडियो में उमा भारती कहती नजर आ रही हैं कि सागर के एक बडे भाजपा नेता जो साजिशकर्ता हैं, उनसे भी कहूंगी कि वे रिंकू को अपना आर्शीवाद प्रदान करें भगवान उन्हें भी आगे बढने का मौका देगा। उमा के इस वीडियो के बाद शहर में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा में वो बडे नेता कौन हैं जो उमा भारती के समर्थक का टिकट कटवाने और अपने समर्थक को टिकट दिलाने के लिए साजिशकर्ता बन गए।
हैदराबाद से लौटते हुए ट्रेन में बनाया वीडियो
उमा भारती का जो वीडियो सामने आया है उसमें वे ट्रेन में सफर कर रही हैं। उमा ने खुद बताया कि वे हैदराबाद से लौट रही हैं। उन्होंने अपने समर्थक राजेश उर्फ रिंकू नामदेव को लेकर कहा कि वह बहुत गरीब है। वह राष्ट्रभक्त, गंगा और तिरंगे के लिए जीवन अर्पित किए है। उन्होंने वीडियो में टिकट फाइनल होने, टिकट कटने, दूसरे को मिलने सहित इसके पीछे साजिश करने वाले सागर के बडे नेता पर निशाना लगाया है। उमा रिंकू के पक्ष में सभी से अपील करते भी नजर आ रही हैं।
कौन है रिंकू, जिसे उमा इतना सपोर्ट कर रहीं
