मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Viral Video : शिक्षक के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोये बच्चे, रेखा गणित पढ़ाने के इस अनूठे तरीके ने जीता दिल

By विकास बर्मन
Google Oneindia News


कटनी। शिक्षक सिर्फ बच्चों के भविष्य निर्माता ही नहीं होते बल्कि वे उनके लिए माता-पिता और दोस्त से भी कम नहीं होते। कुछ ऐसा ही रिश्ता शिक्षक मंगलदीन पटेल का विद्यार्थियों के साथ है। शायद यही वजह है कि स्कूल में ऐसा भावुक पल आया, जिसमें खुद शिक्षक भी आंसू नहीं रोक पाए। बच्चे उनसे लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के झिन्नापिपरिया संकुल में तिलमन माध्यमिक शाला का है।

Viral Video of Student Crying after teacher Mangaldeen Patel transfrer In Katni Madhya Pradesh

<strong>मुस्लिम महिला के नहीं है सगा भाई, 300 हिन्दू भाई पहुंचे भात भरने, एक साथ गूंजे दोनों मजहब के लोकगीत </strong>मुस्लिम महिला के नहीं है सगा भाई, 300 हिन्दू भाई पहुंचे भात भरने, एक साथ गूंजे दोनों मजहब के लोकगीत

दरअसल, तिलमन माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मंगलदीन पटेल का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है। शनिवार को जब बच्चों को तबादले की जानकारी लगी तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और शिक्षक पटेल के पास आकर उनसे लिपट गए। सभी बच्चे बिलख पड़े। विलाप करने लगे और शिक्षक से यहां से नहीं जाने की मिन्नतें करने लगे।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह पल बेहद भावुक था। बच्चे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। खुद शिक्षक मंगलदीन की आंखें भी नम थी। पूरे पल स्कूल स्टाफ ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शिक्षक मंगलदीन बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे थे। उनकी बदौलत यहां के कई बच्चे कटनी जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। तबादला होने पर वे शनिवार को स्कूल छोड़ने से पहले अपनी कक्षा के छात्रों से मिलने आए थे। उसी समय गुरु और शिष्यों का यह हर किसी की आंखें नम कर देने वाला पल सामने आया।

Viral Video of Student Crying after teacher Mangaldeen Patel transfrer In Katni Madhya Pradesh

<strong>शहीद की पत्नी को युवाओं ने गिफ्ट किया 10 लाख का मकान, हथेली पर पैर रख करवाया गृह प्रवेश, VIDEO</strong>शहीद की पत्नी को युवाओं ने गिफ्ट किया 10 लाख का मकान, हथेली पर पैर रख करवाया गृह प्रवेश, VIDEO

ग्राउंड में पढ़ाते रेखा गणित

छात्रों ने बताया कि शिक्षक मंगलदीन उनके चहेते इसलिए बने, क्योंकि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ वे उनका अपने बच्चों की तरह ख्याल रखते हैं। रेखा गणित को उन्होंने कभी भी स्कूल के कमरे में नहीं पढ़ाया। वे ग्राउंड के बाहर धागा, रस्सी, कील लेकर कोण, आयत, वर्ग, चतुर्भुज, घन सहित संपूर्ण रेखा गणित का प्रायोगिक अध्ययन कराते हैं।

Viral Video of Student Crying after teacher Mangaldeen Patel transfrer In Katni Madhya Pradesh

<strong>3 पेज का सुसाइड नोट लिख लापता हुआ कांस्टेबल, लिखा-'मेरे शव पर पत्नी की परछाई भी मत गिरने देना'</strong>3 पेज का सुसाइड नोट लिख लापता हुआ कांस्टेबल, लिखा-'मेरे शव पर पत्नी की परछाई भी मत गिरने देना'

तबादला निरस्त करवाने की मांग उठी

गेस्ट टीचर आशीष बड़गैया ने बताया कि वर्ष 2017-18 में स्कूल के 11 बच्चों का चयन गणित ओलंपियाड में हुआ। इस पर तत्कालीन कटनी जिला कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने उनको विशेष रूप से सम्मानित भी किया था। वहीं, छात्रों के अभिभावक खेमराज सिंह व अन्य ​ने बताया कि शिक्षक ने अपने कर्तव्य से बच्चों का दिलजीता है। बच्चों का प्रेम बताता है कि वाकई में बच्चे अपने शिक्षक को नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए तबादला निरस्त करने का निर्णय लेना चाहिए।

परिजन-'बेटी लव मैरिज करके आई तो दोनों को मार देंगे गोली', जज-'हम करवाएंगे इनकी शादी, क्योंकि...'परिजन-'बेटी लव मैरिज करके आई तो दोनों को मार देंगे गोली', जज-'हम करवाएंगे इनकी शादी, क्योंकि...'

Comments
English summary
Viral Video of Student Crying after teacher Mangaldeen Patel transfrer In Katni Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X