मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: मॉडल छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मॉडल के साथ कथित रूप से छेड़खानी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि शहर की एक मॉडल ने रविवार देर रात ट्विटर पर ट्वीट कर अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का उल्लेख किया था। मॉडल द्वारा डाला गया यह ट्वीट वायरल हो गया था और लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। ट्वीट के वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर मामले में मॉडल को न्याय दिलाने की बात कहते हुए इंदौर कलेक्टर व डीआईजी को तुरंत कार्रवाई करने को कहा था।

indore

मॉडल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, 'ये सब आज हुआ जब मैं अपनी एक्टिवा से जा रही थी, इसी दौरान दो युवकों ने मेरी स्कर्ट खींचने की कोशिश की और कहा कि दिखाओ इसके नीचे क्या पहना है? इससे मेरी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और मैं हादसे का शिकार हो गई। इससे मुझे चोटें भी आई हैं। ये सब इंदौर की व्यस्त सड़क पर हुआ है। मैं इससे अंचभित हूं।'

मॉडल ने लिखा है 'मेरे सड़क पर गिरने के बाद वो लोग भाग गए, मैंने कोशिश की लेकिन उनकी गाड़ी का नंबर नहीं देख सकी। मैंने कभी खुद को कभी इतना कमजोर और इतना असहाय महसूस नहीं किया। मेरे दोस्त मुझे पास के कैफे पर ले गए और मेरी हर मदद की।

लड़की ने कहा कि, मैं चुप बैठने वाली या डरने वाली लड़की नहीं हू लेकिन इस हादसे के बाद समझ में नहीं आया क्या करूं। मैंने खुद को निशब्द पाया है।' मॉडल का कहना है कि मैंने क्या पहना है, इसको लेकर कैसे उसे कोई सड़क पर तंग कर सकता है, ये पूरी तरह से मेरी च्वाइस है। मॉडल ने इसको लेकर ट्वीट किया है और अपने वो जख्म भी दिखाए हैं जो स्कूटर पर गिरने की वजह से उन्हें आए।

Comments
English summary
Two accused arrested in connection with alleged molestation of a model in Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X