मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोपाल में मचा कोहराम, यहां ट्रेनिंग एकेडमी में 24 DSP, 31 ASI और कांस्टेबल एक साथ हो गए बीमार

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में भोपाल के भौंरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में 24 डीएसपी और 31 एएसआई और कांस्टेबल बीमार हो गए हैं। इनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसवालों के बीमार होने की खबर के बाद से विभाग में कोहराम मचा हुआ है।

news

खराब खाने से एक साथ बीमार हुए इतने लोग
बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भौंरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में मरीजों का हाल जानने पहुंचे हैं। जहां पता चला कि वे सभी खराब खाने की वजह से बीमार हुए हैं। एसडीओपी पीपी गौतम ने बताया कि भौंरी पुलिस एकेडमी के 31 ट्रेनी डीएसपी, 24 एसआई और कांस्टेबल को बीमार होने के बाद भर्ती कराया गया है। इसके बाद एसपी हेमंत चौहान ने अस्पताल पहुंच कर हाल जाना। सभी को उल्टी-दस्त और फीवर के बाद फूड प्वाइजनिंग के बाद भर्ती कराया गया है।

जांच के आदेश
इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक सुबह और दोपहर के खाने के बाद तबीयत खराब हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में दाल-चावल सब्जी और रोटी खाने के बाद परेशानी शुरू हो गई थी। इसके बाद एक-एक कर सभी को परेशानी हो गई। उल्टी-दस्त बुखार की शिकायत होने के बाद सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद पुलिस जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।

दो महीने से चल रही ट्रेनिंग
एकेडमी में पिछले दो महीने से ट्रेनिंग चल रही है। यहां ट्रेनिंग पर आने वालों को यहां खाना खिलाया जाता है। इस दौरान सुबह नाश्ता, दोपहर को लंच और रात में डिनर होता है। इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया है कि ट्रेनिंग करने वालों को सुबह के खाने से दिक्कत हुई। इलाज कराने आए बीमार ट्रेनियों ने बताया कि सुबह नाश्ते में इडली दी गई थी। इसके बाद दोपहर को दाल-रोटी और चाबल खाए। इसके बाद से सभी की तबीयत खराब हो गई। अब यह समझ नहीं आ रहा है कि किस वजह से तबियत बिगड़ी है।

Comments
English summary
training police officers suddenly sick at academy bhopal, madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X