मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Tiger Attack : सोई हुई महिला पर हमला कर पेट व पैर खा गया बाघ, पूरा गांव दहशत में

Google Oneindia News

सिहोर। मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के गांव डूंगरिया दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सोई हुई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। लोग उसे बचाने पहुंचे तब तक बाघ महिला के पैर और उसका पेट खा चुका था। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ को वहां से भगाया। बाघ के हमले के बाद से गांव डूंगरिया के लोग दहशत में हैं।

गांव डूंगरिया की 55 वर्षीय गेदाबाई पर हमला

गांव डूंगरिया की 55 वर्षीय गेदाबाई पर हमला

जानकारी के अनुसार गांव डूंगरिया की 55 वर्षीय गेदाबाई फसलों की रखवाली के लिए रोजाना की तरह खेत में सो रही थी। उस पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, मगर बाघ के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

भगाने की कोशिश की तो वह सामना करने लगा

भगाने की कोशिश की तो वह सामना करने लगा

फिर गांव वालों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। दोनों विभागों की टीम भी खेत में पहुंच गई। तब तक बाघ महिला का पेट और पैर खा चुका था और वहीं पर मौजूद था। पुलिस व वन विभाग की टीम ने बाघ को वहां से भगाने की कोशिश की तो वह सामना करने लगा।

आंसू गैस का इस्तेमाल किया

आंसू गैस का इस्तेमाल किया

इस पर वन विभाग की टीम ने बाघ को भागने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। बाघ के वहां से हटने के बाद टीम मौके पर पहुंचे और महिला को संभाला, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। विभाग ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

अभी तक बाघ को पकड़ा नहीं गया

अभी तक बाघ को पकड़ा नहीं गया

अभी तक बाघ को पकड़ा नहीं गया है। वह पास स्थित जंगल की ओर भाग गया है। वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया है। साथ ही वन विभाग की एक टीम को उसकी निगरानी के लिए लगाया गया है। घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

फोटो प्रतिकात्मक

रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर बहनों के बीच इलाके को लेकर पानी में हुई जबरदस्त लड़ाई, देखें Viral Videoरणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर बहनों के बीच इलाके को लेकर पानी में हुई जबरदस्त लड़ाई, देखें Viral Video

Comments
English summary
Tiger attacked sleeping woman in village Dungaria Sihore madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X