मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अंधविश्वास: चमत्कार की अफवाह फैलने पर पेड़ को छूने पहुंचे हजारों लोग, पुलिस बल करना पड़ा तैनात

Google Oneindia News

होशंगाबाद। महुआ के पेड़ को छूने से चमत्कार की उम्मीद लेकर हजारों लोग पहुंच गए। नतीजा यह रहा कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। आधुनिकता के दौर में भी अन्धविश्वास की जड़ें गहरी करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया क्षेत्र के गांव नयागांव का है।

Thousands people arrived to touch Mahua tree in nayaganv madhya pradesh

एक दिन में पहुंचे 40 हजार लोग

दरअसल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नयागांव के पास महुआ का एक पेड़ है। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिन से अफवाह फैल रही है कि महुआ के इस पेड़ को छूने से बीमारी दूर हो जाती है। अफवाह आस-पास के कई गांवों में फैलने पर रविवार को यहां करीब 40 हजार लोग पेड़ का चमत्कार देखने और पेड़ को छूने पहुंच गए। जंगल में हर तरफ वाहनों का मेला दिखाई दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुँचने से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई है। मजबूरी में पुलिस प्रशासन को हजारों लोगों की अनियंत्रित भीड़ का काबू में करने एवं दुघर्टनाओं को रोकने के लिए रविवार को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

वहीं, आईजी आशुतोष राय, एसपी एमएल छारी, एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीओपी रणविजय कुशवाहा व स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधवान सहित मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे और चार थानों का पुलिस बल लगा रहा। लोग भले ही चमत्कार मानकर पेड़ को छूने के लिए पहुँच रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस भीड़ को देखकर भी हैरान है। हालांकि अभी तक किसी की बीमारी यहां ठीक हुई हो ऐसा किसी ने दावा नहीं किया है, लेकिन लोगों लगातार यहाँ पहुंचना जारी है।

हनी ट्रैप एमपी : जेल में श्वेता जैन ने अपना खास शौक पूरा करने के लिए जेल प्रशासन के सामने रखी यह डिमांडहनी ट्रैप एमपी : जेल में श्वेता जैन ने अपना खास शौक पूरा करने के लिए जेल प्रशासन के सामने रखी यह डिमांड

दैवीय शक्ति का दावा

मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा है कि लोगों का मानना है कि पेड़ में कोई दैवीय शक्ति विराजमान है, क्योंकि इसके पास पहुंचने पर पेड़ लोगों को अपने पास खींचता है। इस बात की सूचना जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया के चलते फैल गई। नवरात्रि से अब तक लगभग एक माह में करीब ढाई लाख लोग चमत्कारी पेड़ को छूने पहुंच चुके हैं।

ऐसे शुरू हुई अफवाह

बताया जा रहा है कि नवरात्रि के पहले जंगल में एक आदिवासी जानवर चराने गया था। थककर वह महुआ के पेड़ के पास आराम करने लगा। उस आदिवासी ग्रामीण को गठियावात की बीमारी थी, लेकिन जब वह सोकर उठा तो उसका सारा दर्द गायब हो गया। इसी बात को उसने गांव के लोगों को जाकर बताया। देखते ही देखते यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उसके बाद से ही यहां लोग पहुंच रहे हैं।

चाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरीचाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरी

Comments
English summary
Thousands people arrived to touch Mahua tree in nayaganv madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X