मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: इंजीनियर के घर में चोर को कुछ नहीं मिला तो लिख गया- 'बहुत कंजूस है रे तू...'

Google Oneindia News

शाजापुर। आजकल चोरी के अंदाज भी बदल गए हैं, चोरी के बाद वह घर में नोट लिखकर छोड़ जाते है। पिछले दिनों बिहार में चोरी के बाद चोरों ने लिखा था भाभी जी आप बहुत अच्छी है। अब मध्य प्रदेश के शाजापुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सरकारी इंजीनियर के घर में चोरी करने घुसे चोर के हाथ कुछ भी नहीं लगा और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। खाली हाथ जाने से नाराज चोर ने एक नोट में मकान मालिक को 'बहुत कंजूस है रे तू...।'

शाजापुर का है मामला

शाजापुर का है मामला

मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर का है। यहां एक सरकारी इंजीनियर के घर रात में चोरी करने की कोशिश हुई। लेकिन चोर के हाथ कुछ नहीं लगा तो उसने घर के मालिक को 'कंजूस' बता दिया। उसने लिखा, 'बहुत कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली, रात खराब हो गई।' चोर ने ये लाइनें एक कागज़ पर लिखा और घर में लगे शीशे पर उसे चिपका दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।

चोर ने लिखा- 'बहुत कंजूस है रे तू...'

चोर ने लिखा- 'बहुत कंजूस है रे तू...'

दरअसल, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग में इंजिनियर प्रवीन सोनी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। सुबह जब उनका नौकर सोकर उठा, तो अलमारियां खुली हुई थीं, कपड़े और घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उसकी निगाह इस नोट पर पड़ी जिसपर चोर ने कंजूस लिखा था। सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था। अलमारियां खुली हुई थीं और कपड़े उलझे हुए थे।

क्या कहा पुलिस ने

क्या कहा पुलिस ने

एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवीन सोनी अभी काम के सिलसिले में बाहर ही हैं, मगर उनकी शिकायत पर शाजापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोर के सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने नोट को एक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट को भी भेजा है।

Comments
English summary
thief note for the landlord of the house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X