मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिक्षिका के जज्बे को सलाम, इस टीचर ने बिना पैसे लिए 16 साल तक बच्चों को पढ़ाया

Google Oneindia News

ग्वालियर। पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। देशभर से शिक्षकों को लेकर तरह-तरह के किस्से भी सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एक शिक्षिका के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। यह शिक्षिका अपने और अपनी बेटी के जीवन यापन की परवाह किए बगैर 16 साल तक बिना एक पैसा लिए विद्यालय में सेवाएं दीं। खुद उच्च न्यायालय ने शिक्षिका की सेवा को एक तपस्या माना और शासन को आदेश दिया कि नियुक्ति मान्य करते हुए शासन पूरा वेतन भुगतान करें। लेकिन न्यायालय के आदेश को आज चार साल बीतने के बाद भी शासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

teachers day, this teacher taught for sixteen year without money

ग्वालियर की शिक्षिका राजलक्ष्मी शर्मा। राजलक्ष्मी के पति विजय शर्मा ग्वालियर के राधाकृष्ण माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे और राजलक्ष्मी घरेलू महिला। वर्ष 1999 में बीमारी के चलते विजय शर्मा का देहांत हो गया और परिवार पालन और इकलौती बेटी की जिम्मेदारी राजलक्ष्मी पर आ गई। विद्यालय ने बतौर अनुकंपा राजलक्ष्मी शर्मा को विद्यालय में नियुक्ति दे दी और फाइल शासन की ओर भेज दी।

teachers day, this teacher taught for sixteen year without money

साल दर साल समय तो बीतता गया पर शासन की ओर से कोई आदेश नहीं आया। शासन की इस अनदेखी का असर राजलक्ष्मी शर्मा के जीवन यापन पर तो पड़ा लेकिन अपने शिक्षण कार्य से उन्होंने कोई समझौता नहीं किया। वे प्रतिदिन नियत समय पर विद्यालय पहुंचती और और पूरा समय बच्चों को शिक्षा देने में बिताने के बाद शाम को छुट्टी होने पर घर आतीं। पूरे 16 साल सेवा देने के बाद वर्ष 2016 में विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें सेवानिवृत्ति दे दी। कहने का मतलब है कि अनुकंपा नियुक्ति और सेवानिवृत्ति सब शासन के नियमानुसार ही हुई पर वेतन की सुध न तो विद्यालय प्रबंधन ने ली और न ही शासन ने।

ये भी पढ़ें- SC/ST एक्ट के विरोध में 6 सितंबर को सवर्णों का भारत बंद, हाई अलर्ट पर पुलिस

Comments
English summary
teachers day, this teacher taught for sixteen year without money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X