मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब आईजी के सामने पहुंची 120 साल की महिला- बोली मेरे बेटे को जेल भेज दो

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

भोपाल। जनसुनवाई के दौरान बहुत से लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आए थे, अधिकारी उनकी परेशानी सुन भी रहे थे, लेकिन एक बुजुर्ग महिला शिकायत सुनकर सभी हैरान रह गए। सामने बैठे थे आईजी साहब और उन्‍हें व्‍यथा सुना रही थी 120 साल की महिला। नाम है- फूल बाई। दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को जब वह जनसुनवाई में पहुंचीं तो कराहती आवाज में आईजी से बोलीं- 'मेरे बड़े बेटे को जेल भेज दो। उसने घर मेरा छीन लिया है। पेंशन ले लेता है और मेरे साथ मारपीट भी करता है।'

 जिसे कष्‍ट सहन कर पाला, आज उसी ने मोहताज कर दिया

जिसे कष्‍ट सहन कर पाला, आज उसी ने मोहताज कर दिया

120 साल की फूल बाई ने बताया कि उनके बड़े बेटे ने उन्‍हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे उनकी कमर की हड्डी टूट गई। वह चल भी नहीं पा रही हैं। फूल बाई ने कहा, 'जिसे मैंने दुनिया के सारे कष्ट सहकर पाला, जिसकी नन्ही अंगुलियों को थाम कर चलना सिखाया। आज उसने ही मुझे मोहताज कर दिया।' आईजी के सामने दर्द बयां करते हुए फूल बाई की आंखों से आंसू निकल आए।

 आधार कार्ड में 81 वर्ष है फूल बाई की उम्र

आधार कार्ड में 81 वर्ष है फूल बाई की उम्र

बासौदा निवासी फूल बाई वन-ट्री हिल्स बैरागढ़ में सबसे छोटे बेटे लल्लू जोगी के साथ रहती हैं। शिकायत पत्र में उम्र 120 साल बताने वाली फूल बाई ने बताया कि उनके पति नगर पालिका से रिटायर थे। उनकी मौत के बाद पेंशन ही उनके जीवन का सहारा है। हालांकि, उनकी उम्र को लेकर एक सवाल भी उठा है और वह है कि आधार में उनकी आयु 81 साल है। बेटे लल्‍लू ने बताया कि बड़े भाई ने उम्र का पता लगाने के लिए मां का डीएनए टेस्ट कराया था, लेकिन आधार कार्ड में उम्र 81 साल दर्ज है। इसका कारण आधार कार्ड में 1937 के पहले के जन्म की तारीख नहीं आती। वहीं, आधार एक्सपर्ट कुमुद कुमारकर्ण के अनुसार आधार के सॉफ्टवेयर में 99 साल की उम्र तक दर्ज होती है। बहरहाल, बुजुर्ग महिला की मानें तो 80 साल तो उनकी बेटी की ही उम्र हो चली है।

 फूल बाई का दावा- 80 साल है उनकी बेटी की उम्र

फूल बाई का दावा- 80 साल है उनकी बेटी की उम्र

फूल बाई ने शिकायत सुनाते हुए आईजी से कहा - साहब, मेरे पांच बेटे और दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 80 साल और सबसे बड़ा बेटा 65 साल का है। मेरे चारों बड़े बेटों ने मेरा मकान छीनकर कब्जा कर लिया है। महिला ने कहा कि उनके साथ मारपीट सबसे बड़े बेटे सोडू और उसकी पत्नी ने की। आरोप है कि सबसे बड़े बेटे और बहू ने फूल बाई के अकाउंट से पैसे भी निकलवा लिए। फूल बाई बताती हैं कि उनका छोटा बेटा हाथों से दिव्यांग है। उस पर पांच बच्चों के अलावा अब उनकी जिम्मेदारी भी आ गई है।

<strong>पढ़ें- BSNL का एक और धमाका, प्लान में किया बदलाव, अब हर दिन मिलेगा 6GB डेटा</strong>पढ़ें- BSNL का एक और धमाका, प्लान में किया बदलाव, अब हर दिन मिलेगा 6GB डेटा

Comments
English summary
Shocking: 120 Years old mother reached IG and requested to arrest her elder son, here is the reason behind her appeal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X