मध्य प्रदेश: CM शिवराज ने बताया- कब से कब तक रहेगा लॉकडाउन, बोले- हर जिले में खुलेंगे कोविड केयर सेंटर
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां 3-4 हजार नए मरीज रोज मिल रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड गाइडलाइंस को सख्त किया है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा, मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से शनिवार, रविवार और सोमवार के सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

मुख्यमंत्री बोले कि, प्रदेश के बड़े शहरों में हम कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं। जहां मरीज मिलेंगे, उन्हें लॉक किया जाएगा। वैसे मेरी मंशा कभी लॉकडाउन की नहीं रही। हालत के मुताबिक फैसले लेने होंगे। उन्होंने कहा कि, उन शहरों के लिए जहां मामलों में वृद्धि हुई है, वहां संकट के मद्देनजर एमजीएमटी समूह की बैठक के बाद उचित फैसला लिया जाएगा। सरकार हर जिले में कोविड केयर सेंटर खुलवाएगी। राज्य सरकार चाहती है कि लोग कोविड गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करें।

शिवराज पहले भी लॉकडाउन वाला बयान दे चुके हैं। कल उन्होंने एक बार फिर कहा कि, कुछ जिलों में कोरोना की तेजी वाली परिस्थितियां आती हैं, तो लॉकडाउन लगाना ही अंतिम विकल्प होगा। उनका कहना है कि, इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सिफारिश से इस तरह के सख्त फैसले लिए जाएंगे।
CM शिवराज ने कोरोना के कारण रुकवाई मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ बस सेवा, लॉकडाउन का दायरा भी बढ़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा- लॉकडाउन के हम पक्ष में नहीं हैं, मगर आप देख रहे हैं कि कोरोना का संक्रमण कैसे फैल रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद बड़वानी, उज्जैन और उमरिया में 100 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने बसों के संचालन को लेकर भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ बस संचालन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह संचालन अस्थायी रूप से रुका है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे कोरोना का संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।