मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेशः शाजापुर में कुएं की दीवार ढहने से 4 मजदूरों की मौत, बीती रात से चल रहा था रेस्क्यू

Google Oneindia News

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कुएं की दीवार धंसने से चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जेसीबी के जरिये खुदाई कर सभी शवों को निकाला गया। दीवार मंगलवार की शाम को ढह गई थी। लेकिन चारों मजदूरों की लाश बुधवार की सुबह मिली है तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले ने गांव के लोगों की मदद से बचाव कार्य तो शुरू किया लेकिन शुरू से ही संसाधनों की कमी रेस्क्यू में बांधा बनती रही। कुआं गहरा होने से गांव के लोग स्थानीय स्तर पर जुगाड़ कर मलबा निकालते रहे।

shajapur well collapsed and 4 labours died

मलबा निकालने में करीब ढाई घंटे लग गए। मोहन बेड़दिया थाने के एसआई दीपक ध्रुवे ने बताया कि रात नौ बजे के करीब तीन जेसीबी, एक पोकलेन और एक क्रेन की मदद से काम में तेजी लाई गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजनाखेड़ी के रहने वाले कालूसिंह सोंधिया के कुएं का निर्माण कार्य चल रहा था। 40 फीट गहरे कुएं का ऊपरी हिस्सा आरसीसी का बना हुआ था। उसके गहरीकरण का काम 35 वर्षीय लीलाबाई, 25 वर्षीय शकुबाई, 20 वर्षीय भूरीबाई और रामलाल कर रहे थे।

shajapur well collapsed and 4 labours died

मंगलवार की शाम 6 बजे कुएं की कंक्रीट दीवार का मलबा गिर गया। इसमें चारों मजदूर दब गए। घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई। इसके बाद पायलट मनोहर सिंह सिसौदिया और पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची फिर कुएं से मलबा निकलाने का काम शुरू किया गया।

बूंदाबांदी के कारण भी रेस्क्यू में थाेड़ी परेशानी आई है। मंगलवार शाम को कुएं की दीवार धंसने के बाद से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण माैके पर जमा हैं। हादसे की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी पंकज श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ माैके पर पहुंचे।

Baba Jackson : मजदूर के बेटे बाबा जैक्सन ने जीते एक करोड़ रुपए, Tik Tok पर रातों-रात बना था स्टारBaba Jackson : मजदूर के बेटे बाबा जैक्सन ने जीते एक करोड़ रुपए, Tik Tok पर रातों-रात बना था स्टार

Comments
English summary
shajapur well collapsed and 4 labours died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X