मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीरियल किलरः न चेहरे पर शिकन, न मलाल, मुस्कराते हुए पोज देकर जेल गया शिवप्रसाद

Google Oneindia News

सागर, 7 सितंबर। मप्र के सागर, भोपाल में पांच दिन में 4 सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे को आखिरकार जेल की दारदिवारी में भेज दिया गया। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने जेल भेजने के निर्देश दिए। इतना सब होने के बावजूद शिवप्रसाद धुर्वे जब जेल में पुलिस की गाड़ी से उतरा तो मुस्करा रहा था। मीडिया के कैमरों को देखकर वह अलग-अलग स्टाइल में पोज दे रहा था। जब जेल के अंदर भेजा तो वह मस्ती से चलता हुआ जेल के अंदर तक पहुंचा और किसी आदतन और पुराने शातिर अपराधी की तरह ही जेल की दहलीज पर पहला कदम रखा।

हत्यारे के साथ चोर भी निकला सीरियल किलर शिवप्रसाद

हत्यारे के साथ चोर भी निकला सीरियल किलर शिवप्रसाद

सागर के सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे की रिमांड खत्म होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। गोपालगंज पुलिस ने आरोपी शिव प्रसाद को जेल दाखिल कराया हैं। सागर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए चैकीदारी की हत्याओं के मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया थाए जिसमें सिविल लाइन थानाए कैंट थानाए मोती नगर थाना पुलिस को एक.एक दिन की रिमांड मिली थी। वहीं एक चोरी के मामले में भी गोपालगंज पुलिस ने उसे पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया था। रिमांड का समय खत्म हो जाने के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वही सागर और भोपाल में हुए चैकीदारों की मर्डर मामले की पुलिस जांच करेगी बता दें कि एक के बाद एक सिलसिलेवार चैकीदारों के मर्डर करने से शहर में दहशत का माहौल हो गया था। सागर पुलिस की स्पेशल टीमों ने काम करके उसे भोपाल से पकड़ा था जिसके बाद पूछताछ हुई और उसने फेमस होने के लिए चैकीदारों को ठिकाने लगाया था। यह बात निकलकर सामने आई थी वह गैंगस्टर भी बनना चाह रहा था।

चेहरे पर शिकन तक नहीं, हंसते हुए पोज दिए, मुस्कराते हुए जेल के भीतर गया

चेहरे पर शिकन तक नहीं, हंसते हुए पोज दिए, मुस्कराते हुए जेल के भीतर गया

सागर.भोपाल में सिक्योरिटी गार्डों की हत्या करने वाला सीरियल किलर शिवप्रसाद मुस्कराते हुए जेल के अंदर गया है। उसके चेहरे पर न शिकन आई न किसी तरह का अफसोस दिखा। चार थानों की पुलिस ने उसकी रिमांड लेकर पूछताछ की थी। गोवा पुलिस को भी सागर आना थाए लेकिन वह नहीं आ सकी। हत्याओं को लेकर उससे पूछताछ व तहकीकात पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस कस्टडी में भी वह मुस्कराते हुए गाड़ी से उतरा और मस्ती के साथ चलते हुए जेल के अंदर गया हैं।

गोवा, पुणे में भी अपराध किए हैं, पुलिस आकर करेगी पूछताछ

गोवा, पुणे में भी अपराध किए हैं, पुलिस आकर करेगी पूछताछ

शिवप्रसाद धुर्वे की उम्र 19 साल है। वह 14 साल की उम्र में घर से भाग गया था। उसने गोवा, पुणे, चेन्नई जैसे कई शहरों में काम किया है। पुणे में जिस होटल में वह वेटर का काम करता था, उसके मैनेजर से विवाद हो गया था। उसने मैनेजर पर ही जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में उसे सजा भी हुई थी, उस समय वह नाबालिग था। जानकारी लगने पर उसके पिता पहुंचे और उसे छुड़ाकर लाए थे। कुछ समय वह सागर में रहा था, लेकिन फिर भाग गया था।

माता-पिता से मिला तो मां से बोला मुझसे गलती हो गई

माता-पिता से मिला तो मां से बोला मुझसे गलती हो गई

हत्यारे शिवप्रसाद से मिलने के लिए बीते रोज उसके माता-पिता केसली से आए थे। गोपालगंज थाने में उनकी मुलाकात शिवप्रसाद से कराई गई थी। इस दौरान मां से बातचीत के दौरान शिप्रसाद बोला कि मुझसे गलती हो गई। बेटे से मिलकर मां खूब रोई और उसको बार-बार यही कहती रही कि गलत रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। गरीबों को क्यों मारा तुमने। शिवप्रसाद ने अपने पिता से कम ही बात की थी, जबकि मां से बात करता रहा। वह रक्षाबंधन के बाद पिता से लड़कर ही साइकल से सागर आया था।

फास्टट्रैक कोर्ट में चलाएंगे केस, जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे

फास्टट्रैक कोर्ट में चलाएंगे केस, जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे

सागर के पुलिस कप्तान तरुण नायक का कहना है कि शिवप्रसाद हमारे चारों थानों की पुलिस ने हत्याओं और चोरी के मामले में पूछताछ कर ली है। आरोपी में हत्याएं करना स्वीकार कर लिया है। उसने सागर में तीन व भोपाल में एक हत्या की वारदात कबूली है। पुणे में हत्या के प्रयास कि घटना को अंजाम देने की बात कही है। पुणे में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है। सागर की हत्याओं के मामले में फाॅस्टट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। वह जहां-जहां रहा है, उन राज्यों व शहरों की पुलिस को सूचना दी गई है।

Serial Killer: उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रेरित है शिवप्रसाद धुर्वे, मानता है रोल माॅडल Serial Killer: उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रेरित है शिवप्रसाद धुर्वे, मानता है रोल माॅडल

Comments
English summary
Serial killer: Got off the car and posed with a smile, the killer went inside the jail for fun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X