मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: स्थानीय लोगों को आरोप, पुजारी ने कहा- तालाब में डुबकी लगाओ और इसाई धर्म स्वीकार करो

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

सतना। मध्य प्रदेश के सतना में कैथोलिक पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एक समूह को कथित तौर पर जबरदस्ती हिन्दू से इसाई बनाया जा रहा था। इस घटना में 40 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस गिरफ्तारी के बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी, जिसकी शिकायत पुजारी और उनके अन्य साथियों की ओर से दर्ज कराई गई। स्थानीय लोगों में से एक ने बताया कि उनसे कैथोलिक पुजारी ने तालाब में डुबकी लगाने और फिर ईसाई धर्म स्वीकार करने को कहा।

आरोपों से इनकार

आरोपों से इनकार

वहीं फादर रोनी वर्गीस ने आज शुक्रवार को कहा कि शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दराकलां गांव स्थित चर्च में पादरी बनने का प्रशिक्षण लेने आए छात्र क्रिसमस की तैयारी लगे हुए थे। इसी दौरान क्रिसमस कैरोल गाए जा रहे थे। इसी क्रम में कुछ नाटक भी किए जा रहे थे। तैयारियों के आखिरी दिन यानी गुरुवार (14 दिसंबर) को कुछ युवक आए और तोड़फोड़ करने लगे। युवकों ने धर्मांतरण का आरोप भी लगाया।

कार में भी आग लगा दी

कार में भी आग लगा दी

वर्गीस के अनुसार, युवकों ने नारेबाजी की औरपुलिस को सूचना दी। पुलिस आई और दो फादरों समेत 32 छात्रों को अपने साथ थाने ले गई। उसके बाद जब आठ अन्य फादर मामले की जानकारी लेने गए तो उन्हें भी पुलिस ने बिठा लिया। आरोप है कि थाने में सभी से मारपीट की गई। आरोप लगाया गया कि थाने के बाहर खड़ी फादर की कार में भी आग लगा दी गई।

'अब से ईशु की पूजा करना'

'अब से ईशु की पूजा करना'

वर्गीस ने कहा कि कुछ लोग धर्मांतरण की बात कह रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं था, क्रिसमस की तैयारियां चल रही थीं। धर्मांतरण का आरोप फिजूल में लगाया गया है। दूसरी ओर नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) डी डी पांडे ने जानकारी दी कि धर्मेंद्र दोहड़ नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका धर्मांतरण करने के लिए पांच हजार रुपये दिए गए। तालाब में नहलाया गया। आरोप है कि शख्स का नाम धर्मेंद्र से बदल कर थॉमस कर दिया गया। इसके साथ ही उससे कहा गया कि अब से ईशु की पूजा करना।

इन धाराओं में मामला दर्ज

इन धाराओं में मामला दर्ज

डीडी पांडे के अनुसार, दाहोड़ की शिकायत के आधार पर पर पुलिस ने एक ज्ञात समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लालच आदि देने के आरोप पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153 (B), 11 (D) और 295 (A) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

धर्मांतरण का मामला जांच के बाद

धर्मांतरण का मामला जांच के बाद

उन्होंने कहा कि धर्मातरण का मामला पूरी जांच हो जाने के बाद ही दर्ज किया जाएगा। पांडे के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए थाने बुलाया गया था हालांकि बाद में सबको छोड़ दिया गया। जिस शख्स के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है वो थाने में ही है। थाने के बाहर ही कार जलाए जाने की घटना पर पांडे ने कहा कि घटना कार्यालय के बाहर की है। उस पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments
English summary
Satna(Madhya Pradesh): Catholic priest arrested for alleged forced conversion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X