मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बैंक ने दो ग्राहकों को जारी किया एक ही खाता नंबर, एक रुपए जमा करवाता, दूसरा निकाल लेता

Google Oneindia News

Recommended Video

SBI का अजीबोग़रीब कारनामा, Same account number पर दो-दो customers | वनइंडिया हिन्दी

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की आलमपुर शाखा की गलती से दो अलग-अलग ग्राहकों को एक ही खाता नंबर जारी होने के बाद जो हुआ उसे जान हर कोई हैरान रह गया। एक ग्राहक छह माह से अपने खाते में रुपए जमा करवाता रहा और दूसरा ग्राहक रुपए निकालकर ले जाता रहा। जमा करवाने वाला समझ नहीं पाया कि आखिर बैंक में रुपए जमा करवाने के बावजूद उसके खाते का बैलेंस बढ़ने की बजाय कम क्यों हो रहा है। वहीं, दूसरा ग्राहक इतना चालाक निकला कि उसने कभी यह पता लगाने की जहमत ही नहीं उठाई कि उसके खाते में आखिर पैसे जमा कहां से हो रहे हैं। ग्राहक शिकायत लेकर बैंक के पास पहुंचा तो एकबारगी बैंककर्मियों के भी माजरा समझ नहीं आया।

rupees withdrawal from bank

2018 में जारी की थी पासबुक

हुआ यूं कि आलमपुर के रूरई गांव में रहने वाले हुकुम सिंह का खाता आलमपुर की एसबीआई शाखा में है। बैंक की ओर से उन्हें 12 नवंबर 2018 को पासबुक जारी की गई थी, जिसमें ग्राहक खाता संख्या 88613177424 और बचत खाता संख्या 20313782314 दर्शाए हुए थे। खाता खुलवाने के बाद हुकुम हरियाणा चले गए। वहां पर हुकुम सिंह कुशवाह पानी की टिक्की का काम करते हैं।

Madhya Pradesh Honey Trap: श्वेता जैन की थी परमाणु ठिकानों तक घुसपैठ, पढ़ें चौंकाने वाला खुलासाMadhya Pradesh Honey Trap: श्वेता जैन की थी परमाणु ठिकानों तक घुसपैठ, पढ़ें चौंकाने वाला खुलासा

हुकुम सिंह हरियाणा से अपने खाते में रुपए जमा करवाते थे। 16 अक्टूबर 2019 को वे अपने खाते से रुपए निकालने बैंक गए तो पता चला कि खाते में महज 35 हजार रुपए जमा हैं। हुकुम सिंह ने खाते से रुपए कम होने की शिकायत की तो बैंककर्मियों ने तर्क दिया कि उसके खाते से 7 दिसंबर 2018 से 7 मई 2019 के दौरान अलग-अलग तारीखों में 89 हजार रुपयों की निकासी बताई गई।

किश्तों में रुपए लौटाएगा दूसरा ग्राहक
बैंक मैनेजर राजेश सोनकर ने बताया कि हुकुम सिंह के मामले पड़ताल की तो पता चला कि बैंक से जो ग्राहक संख्या और खाता संख्या हुकुम सिंह को जारी किया गया था। वो ही रोनी गांव निवासी हुकुम सिंह बघेल पुत्र रामदयाल बघेल को भी जारी हो गया। बघेल को बैंक की ओर से 23 मई 2016 को पासबुक इश्यू की गई थी। बैंक मैनेजर ने बघेल को बुलाया और उन्होंने लिखित में दिया कि 6 माह में उन्होंने 89 हजार की जो रकम निकासी की है, वे कुशवाह को 3 किश्तों में वापस करेंगे।

Comments
English summary
Same Account Number allotted two customers by SBI alampur bhind MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X