युवती बोली-'मैं भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह जान दे दूंगी', सबने मजाक समझा, थोड़ी देर बाद की खुदकुशी
सागर। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। महज 34 साल की उम्र में इस उभरते सितारे ने मौत को गले लगा लिया। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की सुर्खियों के बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले से भी एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है।

नहीं मिला सुसाइड नोट
सागर जिले के खुरई पुलिस थाना की एसआई सुरभि बिलथरे ने बताया कि अब्दुल हमीद वार्ड में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भाभी से बोला तो लगा मजाक कर रही है
मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि सुबह से ही उसकी बहन अपनी भाभी से मजाक में बोल रही थी कि वो भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह फांसी लगा लेगी। जब उसने फांसी लगाने के लिए कहा तो उसकी भाभी ने यह जवाब दिया कि तुम बहुत मुंह चला रही हो, हम मम्मी और आपके भैया से तुम्हारी शिकायत कर देंगे।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला
इसके बाद युवती ने अपनी भाभी से कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, वो सिर्फ मजाक कर रही है। इतना कहकर वह हंसकर वहां से चली गई। कुछ घंटों बाद जब सब इधर-उधर अपने काम में लगे थे तो वह चुपचाप ऊपर छत पर गई और वहां उसने फांसी लगा ली। युवती की मां और भाभी ने उसे देखा और घर वालों ने तत्काल डॉक्टर को बुलवाया। उसे अस्पताल लाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में किसी को कुछ समझ नहीं आया कि उसने ऐसा क्यों कर लिया। घटना के बाद घर वाले सदमे में हैं।
गलवान घाटी में ऐसे हदें पार करते हैं चीनी सैनिक, राजस्थान के सैन्य अफसर ने बताया आंखों देखा हाल