मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gaur Peeth: डॉ. हरीसिंह गौर विवि में संस्थापक के नाम पर डॉ. गौर पीठ की स्थापना

Google Oneindia News

Gaur Peeth: देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आखिरकार स्थापना के 76 साल बाद डॉ. गौर पीठ की स्थापना हो गई। विवि के संस्थापक व महान दानवीर व विधिवेत्ता और संविधान निर्माण समिति के सदस्य डॉ. हरीसिंह गौर के नाम पर सागर में पीठ की स्थापना की गई है। गौर जयंती के मुख्य कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इसकी घोषणा की है।

Gaur Peeth:

Sagar के गौरमूर्ति पर गौर जयंती के मुख्य कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विवि की विभिन्न उपलब्धियों व नए कोर्स और विभागों की जानकारी देते हुए कहा कि वे सुबह 11 बजे विवि परिसर में गौर पीठ का शुभारंभ करने जा रही हैं। केंद्र व यूजीसी से इसकी अनुमति पूर्व में मिल चुकी थी। बता दें कि बीते हफ्ते गौर पीठ के लिए प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत को समन्यवयक नियुक्त किया गया था। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यहां की जनता ने विवि प्रशासन के सामने दो प्रमुख मांगे रखी थीं। जिनमें पहली डॉ. गौर को भारत रत्न प्रदान करने एवं दूसरी विवि में गौर पीठ की स्थापना प्रमुख थी। मुझे खुशी है कि विवि में गौर पीठ की स्थापना हो गई है।

डॉ. गौर पीठ की स्थापना

शोध एवं अध्ययन का अनूठा केंद्र बनेगा
विश्वविद्यालय में गौर पीठ की स्थापना की घोषणा करते हुए कुलपति ने कहा कि सागरवासी भी इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह केंद्र शोध एवं अध्ययन का अनूठा केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार से मेरी गुजारिश है कि डॉ. गौर संग्रहालय स्थापित करने में सहयोग करें, ताकि उनके जीवन से जुड़ी तमाम उन चीजों का संग्रह और प्रदर्शन किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोग उनके जीवन, संघर्ष और उनके विचारों के बारे में जान सकें।

विधायक शैलेंद्र जैन ने आभार जताया

विधायक शैलेंद्र जैन ने आभार जताया

गौर पीठ की स्थापना की घोषण के तुरंत बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने गौरमूर्ति पर कुलपति के संबोधन के दौरान उनका हाथ जोड़कर आभार जताया और पुष्प भेंट कर सागर की इस मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया। उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता केबीएस ठाकुर ने भी आभार जताया। बता दें कि विधायक शैलेंद्र जैन ने गौर पीठ की स्थापना को लेकर कई दफा विभिन्न मंचों से शासन, प्रशासन और विवि प्रशासन के सामने मांग उठाई थी।
Comments
English summary
Madhya Pradesh's biggest and first Sagar Dr. Harisingh Gour Central University Gour Peeth has been established. Vice Chancellor Prof. on the occasion of founder Dr. Gaur's birth anniversary and Sagar Gaurav Day. Neelima Gupta has announced this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X