मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में अब तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं, BJP नेता के भाई ने किया ASI का अपहरण, बेरहमी से पीटा

भाजपा नेता राजकुमार बरकोटी का भाई कार में पुलिस का सायरन बजाते हुए शराब के नशे में कार लहराकर चला रहा था, गौरझामर में एएसआई ने रोका और सायरन निकालने को कहा तो उसी का अपहरण कर उठा ले गए। मारपीट भी की गई है।

Google Oneindia News

भाजपा नेता के भाई ने ASI का किया अपरण, बेरहमी से पीटा

kidnapping of ASI : मप्र के सागर में गौरझामर थाना इलाके में एक भाजपा नेता के भाई द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई का अपहरण करने और कार में उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बमुश्किल कार का पीछा कर अपने एएसआई को मुक्त कराया, हालांकि इसके पहले ही अपहरण करने वाला नेता का भाईकार छोड़कर फरार हो गया।

भाजपा नेता के भाई ने ASI का किया अपरण, बेरहमी से पीटा

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में एएसआई रामलाल अहिरवार ड्यूटी पर थे, इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 1044 गाड़ी में पुलिस का तेज सायरन बजाते हुए, कार को तेज गति से लहराते हुए ला रहा था। एएसआई रामलाल ने कार को रोका और पुलिस का सायरन निकालने के लिए कहा तो कार चला रहा हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी जो भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह बरकौटी का भाई है। वह पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। चंद्रहास शराब के नशे में था। बहस के बाद एएसआई ने उसे थाने चलने को कहा तो आरोपी चंद्रहास बोला कि बैठो गाड़ी में और चलो थाने। एएसआई के गाड़ी में बैठते ही चंद्रहास ने कार को तेज गति से भगा दिया और पुलिस अधिकारी को साथ ले गया। आरोपी ने रास्ते में एएसआई रामलाल के साथ मारपीट भी की थी।

ORCHHA: खुदाई में मिली 500 साल पुरानी ऐतिहासिक सरकारी कॉलोनी, मिट्टी—टेराकोटा के बर्तनORCHHA: खुदाई में मिली 500 साल पुरानी ऐतिहासिक सरकारी कॉलोनी, मिट्टी—टेराकोटा के बर्तन

Recommended Video

सनसनीखेज मामला:भाजपा नेता के भाई ने किया पुलिस वाले का अपहरण,मचा हड़कंप

साथी पुलिसकर्मियों ने वायरलेस पर सूचना दी और कार का पीछा किया
घटना के बाद मौके पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने वायरलेस और फोन पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को एएसआई के अपहरण की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। वहीं साथी पुलिसकर्मी अपनी कार से आरोपी की कार जिसमें एएसआई को अपहरण करके ले जा रहा था, उसका पीछा करना शुरू कर दिया। गौरझामर से आरोपी चंद्रहास एएसआई का अपहरण कर बरकोटी गांव ले गया। यहां एएसआई के साथ मारपीट की और सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, मामला दर्ज कराया
घटना के बाद सकते में आए अधिकारियों ने एएसआई रामलाल अहिरवार से घटना की पूरी जानकारी ली और गौरझामर थाना में भाजपा नेता के भाई आरोपी चंद्रहास सिंह दांगी के खिलाफ आरहरण व शासकीय कार्य में बाधा, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी की कार बरामद कर ली गई है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने उसके घर व ठिकानों पर दबिश भी दी है।

Comments
English summary
Sagar, the kidnapping of the ASI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X