मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साधना पटेल : डकैत से इश्क लड़ाने वाली 21 साल की यह लड़की यूं बनी दस्यु सुंदरी, रोचक है इसकी लव स्टोरी

साधना पटेल : घर पर ही लगती थी डकैतों की पाठशाला, जानिए 21 साल की यह लड़की कैसे बनी दस्यु सुंदरी

Google Oneindia News

Recommended Video

Dacoit से इश्क लड़ाने वाली 21 साल की Sadhana Patel यूं बनी Bandit Beauty । वनइंडिया हिंदी

सतना। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीहड़ों में खौफ का पर्याय बन चुकी 21 साल की साधना पटेल पुलिस गिरफ्त में है। पाठा के जंगलों की पहली दस्यु सुंदरी साधना पटेल की पुलिस लूट, डकैती और किडनैप जैसे संगीन मामलों में तलाश थी। साधना पटेल को सतना जिले के झगंवा क्षेत्र के कडियन मोड़ जंगल से पकड़ा गया है।

साधना को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

साधना को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

मध्य प्रदेश के सतना एसपी रियाज इकबाल ने साधना पटेल को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को डकैत साधना के गैंग के साथ मझगंवा क्षेत्र के कडियन मोड़ जंगल में देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख साधना भागने लगी, तभी पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथी भाग निकले। डकैत साधना पटेल की तलाशी में महिला पुलिस अधिकारियों को हथियार व दैनिक उपयोग की सामग्री मिली।

Jaya Kishori : ये हैं 22 साल की साध्वी जया किशोरी, यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़, फेसबुक पर 13 लाख फॉलोअरJaya Kishori : ये हैं 22 साल की साध्वी जया किशोरी, यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़, फेसबुक पर 13 लाख फॉलोअर

पुलिस ने साधना पर रखा था इनाम

पुलिस ने साधना पर रखा था इनाम

एसपी ने बताया कि गिरोह के पांच शातिरों को पहले पकड़ा जा चुका है, जिनमें 10 हजार के इनामी रवि उर्फ रिंकू शिवहरे व दीपक शिवहरे, 15 हजार का इनामी शिव मूरत कोल, पांच हजार का इनामी धन्नू उर्फ धनपत खैरवार व दादू सिंह उर्फ पट्टीदार सिंह शामिल हैं। साधना की गिरफ्तारी के बाद गिरोह लगभग खत्म हो गया है। 20 हजार की इनामी दस्यु सुंदरी पर 30 हजार रुपये इनाम बढ़ाने के लिए पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन को प्रतिवेदन भेजा गया था। साधना पटेल को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पुरस्कृत किया जाएगा।

Watch : जोधपुर में भजन गायक का अश्लील वीडियो वायरल, युवती और महिला के साथ इस हाल में दिखाWatch : जोधपुर में भजन गायक का अश्लील वीडियो वायरल, युवती और महिला के साथ इस हाल में दिखा

भड़हापुरवा गांव की रहने वाली है साधना पटेल

भड़हापुरवा गांव की रहने वाली है साधना पटेल

साधना पटेल चित्रकूट जिले के भरतकूप चौकी क्षेत्र के बगैहा गांव से सटे भड़हापुरवा की रहने वाले होरीलाल पटेल की बेटी है। होरीलाल पटेल के बारे में कहा जाता है कि उसके कई डकैतों से संबंध थे। कई नामी डकैतों का साधना के घर अक्सर आना-जाना रहता था और डकैती की पाठशाला घर में ही मिलने पर साधना की सोहबत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। साधना अक्सर अपने गांव वालों से लड़ती थी और कई बार तो वो कई-कई दिनों तक घर से गायब भी रहती थी। मां-बाप की तीन संतानों में सबसे बड़ी साधना ने जुर्म की दुनिया में कम समय में बड़ा नाम कमाया।

किडनैपिंग से बटोरी सुर्खियां

किडनैपिंग से बटोरी सुर्खियां

पिता की मौत के बाद साधना नवल धोबी नाम के डाकू के संपर्क में आई। साल 2018 में अगस्त के महीने में मध्यप्रदेश के एक गांव में किडनैपिंग को अंजाम देने के बाद साधना पटेल अचानक सुर्खियों में आ गई। लेकिन नवल धोबी के गिरफ्तार होने के बाद दीपक शिवहरे उस गैंग का लीडर बन गया और साधना उसकी महबूबा।

साधना ने छह माह में छोड़ दिया पति को

साधना पटेल के घरवालों ने 17 साल की उम्र में उसकी पहली शादी करवाई थी लेकिन 6 महीने के बाद ही उसने अपने पति को छोड़ दिया। इसके बाद उसने एक लड़के से शादी की और उसके साथ 1 साल तक रही लेकिन डाकू की महबूबा बनने के बाद उसने इस लड़के को भी छोड़ दिया और बंदूक उठा कर बन गई दस्यु सुंदरी। साधना पटेल ने हाथों में बंदूक थामने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा और जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। साल 2018 में उसके गैंग ने 3 महीने में मारपीट और लूटपाट की 6 घटनाओं को अंजाम देकर खलबली मचा दी। कुछ माह में ही साधना पटेल यूपी-एमपी के बार्डर वाले गांवों में दहशत का पर्याय बन गई।

Comments
English summary
Sadhna Patel Life Journey From Her Village to Bihad Area
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X