मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूल्हा बनकर कोर्ट पहुंचा पति, फिर पत्नी से दुबारा रचाई शादी, बेहद रोचक है पूरा मामला

Google Oneindia News

देवास। पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव होता रहता है। कई मामले पुलिस थाने और अदालतों तक पहुंच जाते हैं। अधिकांश रिश्ते टूट जाते हैं और कुछ को बचा लिया जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के देवास में सामने आया है। यहां पति-पत्नी के रिश्ते ​में फिर से ऐसी मिठास घुली कि पति दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार होकर अदालत पहुंचा और पत्नी के गले में फिर से वरमाला डालकर उसे घर ले गया। साथ में दोनों के तीन बच्चे भी थे। अदालत में शादी का यह नजारा देख लोग हैरान रह गए।

Remarriage in National Lok Adalat Dewas Madhya Pradesh

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में नहाती छात्रा को रोशनदान से देखता था सफाईकर्मीदेवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में नहाती छात्रा को रोशनदान से देखता था सफाईकर्मी

हुआ यूं कि देवास में सिक्योरिटी पवन और करुणा का अप्रेल 2008 में विवाह हुआ था। दोनों के तीन बच्चे पैदा हुए। यहां तक सब कुछ ठीक चल रहा था, मगर फिर रिश्ते में दरार पड़ने लगी। घर की छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा। एक-दूसरे पर शक भी करने लगे। कई आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दोनों के परिवारों के बीच मध्यस्थता बैठक भी हुई, जो बेनतीजा रही।

राजस्थान की इस दादी ने पोते की बहू को मुंह दिखाई में दी कार, वजह गर्व करने लायक राजस्थान की इस दादी ने पोते की बहू को मुंह दिखाई में दी कार, वजह गर्व करने लायक

पत्नी ने जताई कोर्ट से विदाई की ख्वाहिश

पत्नी ने जताई कोर्ट से विदाई की ख्वाहिश

मामला देवास की राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच गया। तीन बच्चों की जिंदगी का वास्ता देकर समझाइश हुई, जिसका असर यह रहा कि दोनों के बीच नफरत कम हुई। एक-दूसरे के सारे गिले शिकवे भुला दिए गए। फिर एक होने का फैसला लिया, मगर पत्नी करुणा ने ख्वाहिश जता दी कि पति उसे फिर से दुल्हन की तरह घर ले जाए। न्यायालय ही उसका मायका हो। यही से वह फिर ससुराल के लिए विदा हो। इस पर लोक अदालत राजी हो गई।

 सास ने बहूं को भेंट की साड़ी

सास ने बहूं को भेंट की साड़ी

फिर पति पवन दूल्हा बनकर घोड़ी पर बैठकर कोर्ट पहुंचा। इस दौरान पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई। पवन की मां ने बहू करुणा को साड़ी भेंट की। उन्होंने सभी बातों को भुलाकर अदालत में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाई। एक तरह से दोनों ने फिर से शादी रचाई। फिर खुशी-खुशी अपने बच्चों के साथ वापस घर लौट आए।

 बारात में जमकर नाचे परिजन

बारात में जमकर नाचे परिजन

देवास राष्ट्रीय लोक अदालत में पति-पत्नी का फिर से एक होना किसी शादी से कम नहीं था। दूल्हा पवन सिर पर साफा बांधकर घोड़ी पर सवार होकर आया। साथ में परिजन व रिश्तेदार बाराती बनकर पहुंचे और जमकर नाचे भी। वहीं, करुणा ने भी दुल्हन की तरह कपड़े पहन रखे थे।

English summary
Remarriage in National Lok Adalat Dewas Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X