मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फैजान हत्याकांड : रतलाम के 100 पुलिसकर्मियों ने खंगाले 200 मकान तब हुआ रोंगटे खड़े करने वाला खुलासा

Google Oneindia News

Ratlam News in Hindi, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के बहुचर्चित फैजान हत्याकांड में 100 पुलिसकर्मियों ने आस-पास के करीब 200 मकानों में तलाशी ली उसके बाद जो खुलासा हुआ वो हर किसी के रोंगट खड़े कर देने वाला था। रतलाम एसपी गौरव तिवारी के अनुसार फैजान के लापता होने और फिर 24 अप्रैल को उसका शव नाले में बोरे में बंद मिलने के दौरान पुलिस ने सैकड़ों घरों की तलाशी लेने के साथ ही हजारों वाहनों की सर्चिंग की और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की थी।

<strong>Morena : 3 सगे भाइयों की मौत, मंदिर में चाचा करने लगे पूजा, तीनों बच्चों ने लगा दी कुंड में छलांग</strong>Morena : 3 सगे भाइयों की मौत, मंदिर में चाचा करने लगे पूजा, तीनों बच्चों ने लगा दी कुंड में छलांग

फैजान हत्याकांड ने पूरे रतलाम को झझकोर दिया

फैजान हत्याकांड ने पूरे रतलाम को झझकोर दिया

रतलाम डीआईजी गौरव राजपूत ने बताया कि रतलाम के राजेन्द्र नगर में 14 अप्रैल की शाम चार बजे पांच वर्षीय फैज़ान रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। परिजनों ने देर शाम पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस पर पुलिस व परिजनों ने फैजान की तलाश शुरू की तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। एक सीसीटीवी कैमरे में फैजान सड़क पर खेलता हुआ दिखाई था। इसके बाद शहर के किसी सीसीटीवी कैमरे में उसकी कोई गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हुई।

दस दिन बाद घर के पीछे नाले में मिला शव

दस दिन बाद घर के पीछे नाले में मिला शव

14 अप्रैल को लापता हो जाने के बाद पुलिस व परिजन फैजान की तलाश में जुटे रहे , मगर कोई सुराग नहीं लगा। 24 अप्रैल को फैजान का शव उसके घर के पीछे नाले में पड़ा मिला। उसके मुंह पर टेप लटेपी हुई और हाथ-पैर बंधे हुए थे। शव बोरे में डालकर नाले में पटका गया था। शव की हालत देख ही पुलिस को अंदाजा हो गया था कि किसी ने फैजान की हत्या करके शव यहां पर ठिकाने लगाया है।

पड़ोसी सोहेल निकला हत्यारा, बहन ने की मदद

पड़ोसी सोहेल निकला हत्यारा, बहन ने की मदद

फैजान का शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच उसके घर के आस-पास और पड़ोसियों पर केन्द्रित की। पड़ोसी में रहने वाले सोहेल का परिवार से फैजान के परिवार का बेहद करीबी था। फिर भी पुलिस ने सोहेले से पूछताछ की। शुरुआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, मगर फिर जो सच उगला वो चौंकाने वाला था। पुलिस के रौंगटे खड़े कर देने वाला था। सोहेल ने हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने और बहन कश्मीरा के मदद की पूरी कहानी विस्तार से बताई।

हत्या कर शव वॉशिंग मशीन ​​छुपाया

हत्या कर शव वॉशिंग मशीन ​​छुपाया

पुलिस के अनुसार सोहेल को पोर्न मूवी देखने की लत लगी हुई थी। शाम को वह पोर्न मूवी देख रहा था तभी पड़ोसी के बच्चा फैजान उसके घर आया था। आरोपी सोहेल ने उसके मुंह पर टेप लगा दी। दम घुटने से फैजान की मौत हो गई। सोहेल ने फैजान के शव को अपने घर पर कपड़े धोने की मशीन में छिपा दिया। वॉशिंग मशीन में शव को उसकी बहन कश्मीरा ने देख भी लिया था, मगर वह साक्ष्य छुपाने में उसकी मदद करती रही। इसके बाद सोहेल फैजान के परिवार के साथ फैजान की तलाश का नाटक करता रहा ताकि उस पर शक ना हो।

हत्या कर शादी में गया परिवार

हत्या कर शादी में गया परिवार

फैजान व सोहेल के परिवार की नजदीकी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि फैजान के परिवार ने उनके घर में पुलिस को तलाशी लेने से भी मना कर दिया था, क्योंकि उनको सोहेल के परिवार पर पूरा भरोसा था। फैजान की हत्या करने के तीन बाद सोहेल का परिवार किसी शादी समारोह में रतलाम से बाहर चला गया। शव वॉशिंग मशीन में ही पड़ा रहा। 23 अप्रैल को वापस आकर सोहेल ने शव नाले में फेंक दिया।

Comments
English summary
Ratlam Police revealed faizan Murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X