मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'ईमानदार' कर्मचारी के समर्थन में आया पूरा गांव, ट्रांसफर रुकवाने के लिए राजगढ़ कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण

By मनीष सोनी
Google Oneindia News

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक छोटा सा गांव है भाटखेड़ी। यह पूरा गांव एक सरकारी कर्मचारी के समर्थन में आ गया है। यहां कोई नहीं चाहता कि गांव में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत चैनसिंह यादव का ट्रांसफर हो। यह दावा हम नहीं कर रहे बल्कि जिला कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीणों की भीड़ कर रही है।

कड़िया खेड़ी किया ट्रांसफर

कड़िया खेड़ी किया ट्रांसफर

ग्राम पंचायत भाटखेड़ी से रोजगार सहायक का तबादला रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने राजगढ़ जिला कलेक्टर निधि निवेदिता को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। ज्ञापन में लिखा है कि चैन सिंह यादव का कड़िया खेड़ी ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि वो भाटखेड़ी में ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उनका यहां ट्रांसफर नहीं करना चाहिए।

करीब दो सौ ग्रामीण सरपंच के नेतृत्व में राजगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। ग्रामीण भागीरथ व अन्य ने बताया कि रोजगार सचिव चैनसिंह यादव ने गांव के लिए बहुत से ऐसे कार्य करवाए हैं, जो उनसे पहले रहे किसी भी सचिव ने नहीं करवाए थे।

ग्रामीणों का आरोप, ट्रांसफर में हुई राजनीति

ग्रामीणों का आरोप, ट्रांसफर में हुई राजनीति

वहीं सचिव गांव वालों की मदद करते हैं और उनको शासन से आने वाली हर सुविधा को ईमानदारी से उन तक पहुंचाते हैं। जब हम लोगों को उनके ट्रांसफर का पता लगा तो ट्रांसफर रुकवाने के लिए कलेक्टर के पास आए हैं। जिला कलेक्टर को ग्रामीणा ने बताया कि रोजगार सचिव चैन सिंह यादव के कामकाज को लेकर भाटखेड़ी गांव में किसी को कोई शिकायत नहीं, लेकिन राजनीतिक दांवपेज के कारण उनका तबादला करवा दिया गया।

तबादला नहीं रुका तो देंगे धरना

तबादला नहीं रुका तो देंगे धरना

ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सचिव का तबादला रुकवाने के लिए पूरा गांव एक साथ है। महिलाएं भी जिला कलेक्टर से गुहार लगाने के लिए आनी चाहती थी। ट्रांसफर नहीं रोके जाने की स्थिति में गांव में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों की मानें तो राजगढ़ जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने उनको मामले को दिखवाने व दो तीन दिन में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा बताया कि पूरे मामले को दिखवाया जाएगा और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

<strong>एमपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जब महिला-पुरुष एक ही पलंग पर लेटाया, फिर जानिए हुआ क्या?</strong>एमपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जब महिला-पुरुष एक ही पलंग पर लेटाया, फिर जानिए हुआ क्या?

<strong>सातवीं संतान के रूप में बेटा पैदा हुआ तो मां ने 12 घंटे बाद कर डाला नवजात का यह हाल, CCTV से खुली पोल</strong>सातवीं संतान के रूप में बेटा पैदा हुआ तो मां ने 12 घंटे बाद कर डाला नवजात का यह हाल, CCTV से खुली पोल

Comments
English summary
Rajgarh Bhatkhedi Villagers demands for Employment assistant Transfer cancel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X